National Herald Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े बहुचर्चित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है जहां पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ED के सामने पेश हुए है। जहां पर उनके समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।
दूसरे दिन पूछताछ जारी
आपको बताते चलें कि, राहुल गांधी से आज भी लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ की जा रही है जहां पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। राहुल गांधी अपने घर से ED ऑफिस के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस कार्यालय गए उसके बाद ED ऑफिस पहुंचेंगें। बता दें कि, कांग्रेस मुख्यालय से वह कल की तरह ही पैदल मार्च करके पहुंचे।
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के लिए आज राहुल गांधी ED के सामने पेश होंगे। pic.twitter.com/CTJO1JmbcH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2022
बीते दिन ये हुई थी पूछताछ
आपको बताते चले कि, बीते दिन सोमवार को ED ने अपनी कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी। राहुल ने देर रात तक हो रही पूछताछ के दौरान ED के अफसर से कहा कि ‘क्या रात को यही रोकने का इरादा है। यदि हां, तो मैं डिनर के बाद आऊं।’ कल की पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिले थे।
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कही बात
आपको बताते चलें कि, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि, हम कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रहे है, अगर ED कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन ED कानून का पालन नहीं कर रही है। हम पूछ रहे हैं कि निर्धारित अपराध क्या है? इसका कोई जवाब नहीं है।
देखे ये वीडियो
(2) ED के सामने राहुल गांधी की पेशी आज | दिल्ली में कांग्रेसियों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं – YouTube