National Handloom Day: खादी को कभी भुला दिया गया था, आज बन गया नया ब्रांड- पीएम

आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस National Handloom Day पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश की जनता से....

National Handloom Day: खादी को कभी भुला दिया गया था, आज बन गया नया ब्रांड- पीएम

नई दिल्ली। आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस National Handloom Day पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश की जनता से हस्तशिल्प उत्पादों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

बता दें कि, पीएम ने कहा कि जिस खादी को कभी भुला दिया गया था, वो आज नया ब्रांड बन चुका है। अब जब हम आज़ादी National Handloom Day के 100 वर्ष की तरफ नए सफर पर निकल रहे हैं, तो आजादी के लिए खादी की उस स्पिरिट को हमें और मजबूत करना है। आत्मनिर्भर भारत के लिए, हमें लोकल के लिए वोकल होना है।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1423892867630583808

https://twitter.com/AmitShah/status/1423857105518227458

इसके साथ ही, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, हथकरघा National Handloom Day उद्योग से जुड़े भाई-बहनों,व्यापारियों व देशवासियों को 'राष्ट्रीय हथकरघा दिवस' की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! हथकरघा उद्योग भारत में एक अहम कुटीर उद्योग एवं व्यापार के रूप में उभरा है। देश के सामाजिक एवं आर्थिक सुधार में हथकरघा का महत्वपूर्ण योगदान है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article