Advertisment

नेशनल गेम्स में MP का परफॉरमेंस: मलखंब में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, ओवरऑल रहा चौथा स्थान, जानें कितने मेडल जीते

National Games 2025: उत्तराखंड नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश एक पायदान फिसल गया है। मप्र ने मलखंब में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। एमपी ओवरऑल 5वें नंबर पर रहा

author-image
BP Shrivastava
National Games 2025

National Games 2025: उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश ने अपना पिछला प्रदर्शन दोहराया है। वहीं मलखम्ब में खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने 68 गोल्ड समेत 121 मेडल लेकर खेलों में शीर्ष पर रहा, जबकि महाराष्ट्र ( 54 गोल्ड) और हरियाणा (48 गोल्ड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।  मध्यप्रदेश (34 गोल्ड) ने चौथा स्थान हासिल किया। इस हिसाब एमपी ने अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखा है। हालांकि, पिछले नेशनल गेम्स की तुलना में मध्यप्रदेश के 3 गोल्ड समेत 30 मेडल कम आए हैं।

Advertisment

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/INpAcVnw-Website-reel_7.mp4

प्रणव कोरी के गोल्ड से एमपी ने पिछले प्रदर्शन को दोहराया

publive-image

नेशनल गेम्स के समापन से एक दिन पहले मलखंब में प्रणव कोरी के गोल्ड मेडल ने मध्यप्रदेश ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा। इससे पहले कर्नाटक 34 गोल्ड मेडल लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया था, लेकिन रोप मलखंब में प्रणव कोरी ने कांटे के मुकाबले में महाराष्ट्र के प्लेयर को हराया और गोल्ड मेडल जीता। इस मेडल ने एमपी ने पिछले खेलों के प्रदर्शन को दोहराया और ओवरऑल चौथा स्थान हासिल किया।

पिछले नेशनल गेम्स में चौथे स्थान पर रहा था एमपी

पिछले 37वें राष्ट्रीय खेल 2023 में गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक आयोजित किए गए थे। इन खेलों मे एमपी ने 37 गोल्ड मेडल समेत 112 पदक जीते थे और खेलों में चौथा स्थान हासिल किया था। गोवा में महाराष्ट्र (80 गोल्ड कुल 228) ने प्रथम, सर्विसेज (66 गोल्ड, कुल 126) ने दूसरा और हरियाणा (62 गोल्ड, कुल 192) ने तीसरा स्थान हासिल किया था। उत्तराखंड में भी टॉप फोर पोजीशन में खास अंतर नहीं आया। 38वें नेशनल गेम्स में सर्विसेज (एसएससीबी) ने महाराष्ट्र को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हरियाणा और मध्यप्रदेश क्रमश: पिछली बार की तरह ही तीसरे और चौथे स्थान रहे।।

Advertisment

publive-image

MP में गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे 6-6 लाख 

घोषणा के मुताबिक उत्तराखंड नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश में अब 6-6 लाख रुपए मिलेंगे। यह ऐलान खेलों से पहले किया गया था। इसके साथ ही सिल्वर मेडलिस्ट को 4 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। पहले यह राशि 5 लाख (गोल्ड), 3.20 लाख (सिल्वर) और 2.40 लाख (ब्रॉन्ज मेडल) रुपए थी।

खेलों के अंतिम दिन एमपी ने खाते में आए 5 गोल्ड समेत 12 मेडल

नेशनल गेम्स 2025 के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए मलखम्ब में 4 गोल्ड, 3 सिल्वर, मोर्डन पेटाथलॉन में 1 गोल्ड, कैनोइंग में 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज, रेसलिंग में 1 सिल्वर और हॉकी विमेंस टीम ने 1 सिल्वर मेडल जीता। कुल मिलाकर नेशनल गेम्स में गुरुवार, 13 फरवरी को 5 गोलड समेत 12 मेडल जीत हैं। अब तक मध्यप्रदेश ने 33 गोल्ड, 26 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 82 मेडल जीते हैं जो पिछले नेशनल गेम्स से मेडल से कम हैं।

मलखंब में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

[caption id="attachment_758854" align="alignnone" width="980"]publive-image जेसिका प्रजापति, प्रणीत यादव और अनुष्का यादव।[/caption]

Advertisment

मलखम्ब में एमपी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 12 मेडल जीते हैं। मलखम्ब, एपरेटस- पोल, व्यक्तिगत विमेंस कैटेगरी में मध्य प्रदेश की अनुष्का नायक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 8.40 के स्कोर के साथ महाराष्ट्र की रुपाली को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी इवेंट के मेंस कैटेगरी में इंडिविजुअल में मध्य प्रदेश के प्रणीत यादव ने गोल्ड और कुंदन कच्छावा ने सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद आल राउंड इंडिविजुअल विमेंस मुकाबले में मध्य प्रदेश की जेसिका प्रजापति ने गोल्ड और अनुष्का नायक ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। साथ ही में मलखम्ब के ही आल राउंड इंडिविजुअल विमेंस कैटेगरी में मध्य प्रदेश के कुंदन कच्छावा ने गोल्ड और देवेन्द्र पाटीदार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

मॉर्डन पेंटाथलॉन, टेट्राथलॉन मिश्रित रिले में एमपी ने जीता गोल्ड

मॉर्डन पेंटाथलॉन, टेट्राथलॉन मिश्रित रिले प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के यश बथेरे और रमा सोनकर की टीम ने 829 का स्कोर निकल कर गोल्ड मेडल जीता। इस इवेंट में महाराष्ट्र की टीम कड़ी टक्कर के बाद दूसरे नंबर (824) पर रही और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

कैनोइंग स्प्रिंट K4- 500 मीटर में एमपी की लड़कियों ने जीता सिल्वर मेडल

publive-image

कैनोइंग, विमेंस स्प्रिंट K4- 500 मीटर: विमेंस कैटेगरी में मध्य प्रदेश की निधि, डैली बिश्नोई, मनस्वानी स्वाईं और एल मीणा देवी की टीम ने 1:48.653 का समय निकल कर सिल्वर मेडल हासिल किया। इस वर्ग में ओडिशा ने गोल्ड मेडल जीता। एमपी की टीम मात्र 1.696 सेकंड के अंतर से ओडिशा पिछड़ गई। इसी इवेंट के मेंस कैटेगरी में एमपी के अक्षित बरोई, हिमांशु टंडन, निंगोम्बम मीटेल और सचिन ने 1:30.355 का समय निकल कर ब्रॉन्ज मेडल पदक अपने नाम किया।

Advertisment

हॉकी में लड़कियां ने सिल्वर मेडल जीता, लड़के खाली हाथ लौटे

publive-image

नेशनल गेम्स के हॉकी इवेंट में एमपी की लड़कियों उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन किया। हालांकि, फाइनल मुकाबले में एमपी विमेंस टीम हरियाणा से 1-4 से हार गई। मेंस कैटेगरी में मध्यप्रदेश की टीम ने नेशनल गेम्स में पहली बार हिस्सा मिल सका। वह भी इस वर्ग में पहली बार 10 टीमों के हिस्सा दिए जाने पर हुआ। हालांकि एमपी के लड़के उत्तराखंड से खाली हाथ ही लौटे हैं। एमपी मेंस टीम नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में टॉप-8 से बाहर रही थी। अब तक नेशनल गेम्स में सिर्फ टॉप-8 टीमों की ही हिस्सा मिलता था। पहली बार 10 टीमों को खिलाया गया है।

कुश्ती: पूजा जाट फाइनल में हारी, सिल्वर से संतोष

publive-image

अंतिम दिन कुश्ती के 53 kg विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी में मध्यप्रदेश की पूजा जाट को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वे फाइनल मुकाबल में मामूली अंतर से परास्त हो गईं।

खेल मंत्री सारंग ने की खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की इस स्वर्णिम सफलता और शानदार उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है।

अंतिम दिन के प्रमुख रिजल्ट

मलखम्ब: एपरेटस-पोल, व्यक्तिगत महिला वर्ग

  • गोल्ड: मध्य प्रदेश की अनुष्का नायक (स्कोर 8.40)
  • सिल्वर: महाराष्ट्र की रुपाली (स्कोर 8.40)
  • ब्रॉन्ज: राजस्थान की रोनक ( स्कोर 8.30)

एपरेटस-पोल, व्यक्तिगत पुरुष वर्ग...

  • गोल्ड: मध्य प्रदेश के प्रणीत यादव, स्कोर – 8.650
  • सिल्वर: मध्य प्रदेश के कुंदन कच्छावा (स्कोर- 8.500)
  • ब्रॉन्ज: तमिलनाडु के पी. रेड्डी (स्कोर- 8.200)

आल राउंड, व्यक्तिगत महिला वर्ग...

  • गोल्ड: मध्य प्रदेश की जेसिका प्रजापति (स्कोर – 17.15)
  • सिल्वर: मध्य प्रदेश की अनुष्का नायक (स्कोर – 17.05)
  • ब्रॉन्ज: राजस्थान की रोनक (स्कोर – 16.55)

आल राउंड, व्यक्तिगत पुरुष वर्ग

  • गोल्ड: मध्य प्रदेश के कुंदन कच्छावा
  • सिल्वर: मध्य प्रदेश के देवेन्द्र पाटीदार

एपरेटस-पोल, इंडिविजुअल मेंस

  • गोल्ड मेडल: मध्य प्रदेश के कुंदन कच्छावा, (स्कोर 8.500)

 आल राउंड, व्यक्तिगत महिला वर्ग

  • सिल्वर मेडल: मध्य प्रदेश की अनुष्का नायक, (स्कोर 17.05)
  • मलखम्ब: आल राउंड, व्यक्तिगत पुरुष वर्ग
  • सिल्वर मेडल: मध्य प्रदेश के देवेन्द्र पाटीदार

मोर्डन पेटाथलॉन-टेट्राथलॉन मिश्रित रिले

  • गोल्ड: मध्य प्रदेश के यश बथेरे और रमा सोनकर, (स्कोर 829)
  • सिल्वर: महाराष्ट्र, (स्कोर 824)
  • ब्रॉन्ज मेडल: झारखण्ड (स्कोर 802)

कैनोइंग: विमेंस स्प्रिंट K4 500 मीटर

  • सिल्वर मेडल: मध्य प्रदेश (निधि, डैली बिश्नोई, मनस्वानी स्वाईं और एल मीणा देवी) (समय 1:48.653)
  • गोल्ड मेडल: ओडिशा, (समय 1:46.957)
  • ब्रॉन्ज मेडल: केरला, (समय 1:49.197)

कैनोइंग: मेंस स्प्रिंट K4- 500 मीटर मेंस

publive-image

  • सिल्वर मेडल: मध्य प्रदेश (अक्षित बरोई, हिमांशु टंडन, निंगोम्बम मीटेल और सचिन) समय 1:30.355
  • गोल्ड मेडल: एसएससीबी ( समय 1:28.320)
  • ब्रॉन्ज मेडल: उत्तराखंड (समय 1:28.609)

हॉकी विमेंस कैटेगरी

  • सिल्वर मेडल: मध्य प्रदेश
  • स्वर्ण मेडल: हरियाणा
  • ब्रॉन्ज मेडल: झारखण्ड

ये भी पढ़ें: Rajat Patidar: RCB को चैंपियन बनाएगा MP का ‘रजत’, पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली

रेसलिंग: 53kg, व्यक्तिगत महिला वर्ग

  • सिल्वर मेडल: पूजा जाट (मध्य प्रदेश )
  • गोल्ड मेडल: स्वाति शिंदे (महाराष्ट्र)
  • ब्रॉन्ज मेडल: हिनाबेन ( गुजरात)

WPL 2025: आज से शुरू हो रहा महिला क्रिकेट का महाकुंभ, जानें कब और कहां फ्री में देखें विमेंस प्रीमियर लीग के लाइव मैच

WPL 2025 Live Streaming

WPL 2025 Live Streaming: महिला क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट, महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का तीसरा सीजन आज यानी 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 15 मार्च तक चलेगा और इस दौरान क्रिकेट प्रेमी महिला खिलाड़ियों के जलवे को देख सकेंगे। बता दें, इस सीजन में पांच टीमें हिस्सा लेंगी और मैच चार शहरों – वड़ोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में खेले जाएंगे।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

National Games 2025 National Games 2025 Final Medal Tally National Games 2025 Madhya Pradesh National Games 2025 Medal Tally 38th National Games Uttarakhand National Games Dehradun National Games
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें