Jammu-Kashmir: अगले 15 दिनों के अंदर सभी सरकारी भवनों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में एलजी ने सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगा फहराने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय जम्मू ने सभी उपायुक्तों और विभागाध्यक्षों को अगले 15 दिनों के अंदर इन निर्देशों को लागू करने के लिए कहा है। सरकार के निर्देशों के अनुसार अनंतनाग के जिलाधिकारी ने जिले में सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए एक परिपत्र जारी किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला, क्षेत्रीय, तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
Pursuant to Govt directions, DC Anantnag issued a circular for hoisting of National Flag on all govt buildings & offices in district. It has been impressed upon all district, sectoral, tehsil& block level officers to ensure compliance: District Information&Public Relations Centre pic.twitter.com/qxgDavzGfz
— ANI (@ANI) March 29, 2021