National Digital University : देश में अब जल्द ही बनेगी नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी ! पढ़ाए जाएंगे यूनिक कोर्सेज

National Digital University : देश में अब जल्द ही बनेगी नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी ! पढ़ाए जाएंगे यूनिक कोर्सेज

National Digital University : देश में नई शिक्षा नीति के आने के बाद से जहां पर बदलाव सामने आए है वहीं पर खबर है कि, जल्द ही देश में नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाने वाली है जहां पर पढ़ाई अब डिजिटल होगी। बताते चलें कि, चार सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को शॉर्टलिस्ट कर एक को डिजिटल यूनिवर्सिटी में बदला जाएगा।

जानें क्या है रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि, नेशनल डिजिटल यूनिर्सिटी बनाने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए संस्थान NIRF रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप रैंक वाले इंस्टीट्यूशन हैं. इसमें आईआईटी मद्रास, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) का नाम सामने आता है। आपको बताते चलें कि, शिक्षा मंत्रालय (MoE) और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के भीतर इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि अगले अकेडमिक ईयर में नई डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित किया जाएगा. इसे ‘हब-एंड-स्पोक’ मॉडल में बनाया जाएगा और NDU द्वारा स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। इस यूनिवर्सिटी में डिजिटल यूनिवर्सिटी में यूनिक कोर्सेज के अलावा एनरॉल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम और असेसमेंट अलग-अलग फॉर्मेट में दिए जाएंगे. इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन अगले साल जून में शुरू होने की उम्मीद है।

बजट में यूनिवर्सिटी का किया था उल्लेख

आपको बताते चलें कि, देशभर के स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास क्वालिटी वाली यूनिवर्सल एजुकेशन मुहैया करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करते हुए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article