श्रीनगर। National Confrence Notification जम्मू कश्मीर के सबसे पुराने राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है।
इस दिन होगा चुनाव
पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। चुनाव पांच दिसंबर को होगा, जो पार्टी संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती भी है। अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक दिसंबर है। इस तरह की अटकलें हैं कि 85 वर्षीय अब्दुल्ला पार्टी संरक्षक की तरह जिम्मेदारी निभाएंगे और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है, जो अभी उपाध्यक्ष हैं।
फारूक अब्दुल्ला नहीं लड़ेगे चुनाव
फारूक अब्दुल्ला ने आज ऐलान किया कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में नहीं उतरेंगे। लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। यह एक लोकतांत्रिक कवायद है।’’ फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1983 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष बने थे।