Advertisment

National Cancer Awareness Day: इन सामान्य बातों का ध्यान नहीं रखने से हो सकता है कैंसर, जानिए कैसे

आज National Cancer Awareness Day है। भारत में ख़ासकर पिछले कुछ समय में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जो की एक चिंताजनक विषय है।

author-image
Bansal news
National Cancer Awareness Day: इन सामान्य बातों का ध्यान नहीं रखने से हो सकता है कैंसर, जानिए कैसे

National Cancer Awareness Day: अगामी 7 नबंवर को National Cancer Awareness Day है। बता दें की हर साल कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में ख़ासकर पिछले कुछ समय में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जो की एक चिंताजनक विषय है।

Advertisment

विशेषज्ञों की माने तो आज के समय ख़राब लाइफस्टाइल्स और खान-पान की वजह से लोगों में कैंसर की समस्या बढ़ रही है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर लोग ऐसी ख़राब लाइफस्टाइल और आहार रखतें हैं ,तो कैंसर मरीजों कि संख्या में उछाल आ सकता है।

वैसे तो लोग अच्छे स्वास्थ के लिए कई तरह की टिप्स अपनाते हैं। लेकिन आमतौर पर अलग-अलग टिप्स को अपनाने से पहले सामान्य बातों का ध्यान रखना उतना ही जरुरी है। जितना आप अन्य टिप्स को ध्यान में रखतें हैं।

प्राथमिक निगरानी और जाँच

चेन्नई में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच पैकेज

अगर आपको कैंसर के खतरे से बचाव करना है तो आपको सबसे पहले नियमित रूप से अपनी जीवनशैली में डॉक्टर के पास जाकर नियमित जांच कराना जरुरी है। नियमित ब्रीस्ट, प्रोस्टेट, और कोलोरेक्टल स्क्रीनिंग की जाँच कराना बहुत महत्वपूर्ण है।

Advertisment

स्वस्थ और पौष्टिक आहार
Health Tips : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आहार में शामिल करें पोषक तत्व - Health Tips To keep the body healthy include nutrients in the diet

कैंसर से बचाव में सबसे जरुरी हिस्सा स्वस्थ और पौष्टिक आहार होता है। आपको यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आपके आहार में फल, सब्जियां, अनाज, और पौष्टिक आहार जरूर शामिल होना चाहिए।

साथ ही अन्य तंबाकू और शराब का सेवन कम करें या बिल्कुल भी न करें, क्योंकि ये कैंसर के जोखिम में ये नशीले पदार्थ मुख्य भूमिका निभाते हैं।

रोजाना व्ययाम करें

Exercise: रोजाना व्यायाम की आवश्यकता क्यों है,इस बारे में और जानें

कैंसर के खतरे से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है रोजाना एक्सरसाइज, योगा या फिर वर्कआउट करना। अगर आप रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज, योगा या किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करना चाहिए

Advertisment

तो इससे आपको ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों के खतरे काफी तक कम हो सकता है।

धूप से बचें

धूप से एलर्जी हो तो क्या करें? जानें घरेलू उपाय | Summer skin problems you can prevent | Onlymyhealth

वैसे तो धूप को विटामिन डी का सबसे ाचा सोर्स माना जाता है। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स कि मानें तो तेज धूप में लंबे समय तक बैठने से या समय बिताने से स्किन कैंसर कि संभावना बढ़ सकती है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक तेज धूप में पूरे शरीर को कपड़े से ढंकना चाहिए। साथ ही धुप से ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर रखना चाहिए ।

Advertisment

National Cancer Awareness Day, CancerAwareness, KnowCancerRisk, PreventCancer, EarlyDetection, HealthTips, CancerPrevention, StayHealthy, CancerEducation

CancerAwareness CancerEducation CancerPrevention EarlyDetection HealthTips KnowCancerRisk National cancer awareness day PreventCancer StayHealthy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें