Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए शनिवार 6 अप्रैल 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
18.05 PM
गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, सीएम योगी भी मौजूद
PM Modi Road Show: पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के गाजियाबाद पहुंचे हैं। जहां वो करीब 1400 मीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं।
बीजेपी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग को अपना कैंडिडेट घोषित किया है।
2019 के चुनाव में यहां से बीजेपी ने जनरल वीके सिंह को टिकट दिया था और उन्हें जीत भी मिली थी।
17.00 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर रैली में शामिल हुए
Congress Jaipur Rally: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी पहली बड़ी रैली करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हुए.
पार्टी के इन नेताओं समेत अन्य नेताओं कांग्रेस के घोषणा-पत्र को लेकर बड़े दावे किए और बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. घोषणा-पत्र में शामिल प्रमुख बिन्दुओं पर अपनी बात रखी.
16.00 PM
J-K के किश्तवाड़ में लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटके
Jammu and Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को 2 बार हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों भूकंपों का केंद्र किश्तवाड़ में था.
15.00 PM
मोदी बोले-तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में बड़े फैसले लूंगा
PM Modi Rally:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में और बड़े फैसले लेने जा रहा हूं। मैं पूरी तैयारी करके बैठा हूं। दस साल में जो कार्रवाई हुई, वह ट्रेलर है। बहुत कुछ बाकी है। मोदी ने शनिवार को अजमेर के पुष्कर के मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।
14.00 PM
बंगाल के मेदिनीपुर में NIA टीम पर हमला
Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एनआईए की टीम पर हमले (West Bengal Attack On NIA Team) की घटना सामने आई है. भीड़ ने NIA की गाड़ी को घेरकर उस पर पत्थरबाजी की. NIA के काफिले में शामिल कार को घेरकर उस पर हमला किया गया. इस हमले में काफिले में शामिल एक कार का शीशा तोड़ दिया गया.
13.00 PM
सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज भी राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने ED से यह बताने के लिए कहा अब तक एक एक आरोपी द्वारा दस्तावेज़ों की जांच के लिए कितना समय लिया गया।
12.00 PM
कांग्रेस ने गोवा, एमपी और दादरा के लिए 6 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
Loksabha Elections 2024: कांग्रेस ने गोवा, मध्य प्रदेश और दादरा के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें मध्य प्रदेश के लिए तीन, गोवा के लिए दो और दादरा के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया गया है.
11.00 AM
आज दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है, कन्हैया कुमार के नाम की चर्चा
Loksabha Elections 2024: कांग्रेस आज दिल्ली के तीन उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक,कन्हैया कुमार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी के सामने उतारा जा सकता है। अगर कन्हैया कुमार का टिकट फाइनल हो जाता है तो दूसरी बार वो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले वे बिहार के बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, तब उन्होंने लेफ्ट के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह से हार गए थे।
10.00 AM
हिरासत खत्म होने के बाद AAP नेता मनीष सिसौदिया को अदालत में पेश किया गया
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के कथि शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया को आज शनिवार (06 अप्रैल) को राऊज एवेन्यू कोर्ट मे पेश किया गया.
इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत हो चुकी है लेकिन केस की सुनवाई में आना जरूरी है. वहीं मनीष सिसोदिया की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. बहुत महीनों बाद दोनों एक साथ कोर्ट रूम में मौजूद हैं.
09.00 AM
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ दायर की 12000 पन्नों की चार्जशीट
Elvish Yadav Case: बिग बॉस विजेता यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज हैं।
आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरों से संपर्क था। वह सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के काले धंधे में भी शामिल था।
08.00 AM
राजस्थान के पाली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Rajasthan Earthquake: राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राजस्थान के पाली में आज शनिवार सुबह 01.29 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। जानकारी के मुताबिक इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
7.30 AM
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज MP में करेंगे चुनावी रैली
JP Nadda: बीजेपी मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा सीट पर कर रही है। इसीलिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेता भी छिंदवाड़ा में अपनी दस्तक देने जा रहे हैं। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वे छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में दोपहर 2 बजे से प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
7.00 AM
PM मोदी आज UP के सहारनपुर में रैली को करेंगे संबोधित
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज UP के सहारनपुर में रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि पिछले 10 सालों में PM मोदी का सहारनपुर का 5वां दौरा है। मोदी रैली के जरिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली के अलावा आसपास की सीटों पर मतदाताओं को साधेंगे।