Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 24 मार्च 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
21.30 PM
बीजेपी ने पांचवी सूची की जारी 111 नाम शामिल, कंगना रनौत को मंडी से दिया टिकट
Lok Sabha election 2024: बीजेपी ने पांचवी सूची जारी की है. इसमें 111 नाम शामिल हैं. हरियाणा की मंडी सीट से बीजेपी ने कंगना रनौत को टिकट दिया है. रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भी यूपी की मेरठ सीट से टिकट दिया गया है.
21.25 PM
कांग्रेस ने जारी की 5वीं लिस्ट, राजस्थान से दो महाराष्ट्र में एक कैंडिडेट घोषित
कांग्रेस ने पांचवी सूची में रविवार (24 मार्च) को तीन कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. इसमें राजस्थान के दो जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है। वहीं, दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है. महाराष्ट्र में भी एक प्रत्याशी का नाम घोषित
18.00 PM
कैश फॉर क्वेरी केस में CBI की FIR, महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी बने आरोपी
Cash For Query: कैश फॉर क्वेरी केस में जांच एजेंसी सीबीआई ने FIR दर्ज की है. जिसमें महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदन को आरोपी बनाया गया है.
16.30 PM
उत्तराखंड में UCC जल्द से जल्द लागू करेंगे: सीएम पुष्कर सिंह धामी
Uttarakhand UCC: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज ही इसे मंजूरी दी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया, “प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून लागू होने से सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलने के साथ ही महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर भी लगाम लगेगी.
13.50 PM
नरेला एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर
12.30 PM
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रामलीला मैदान में 31 मार्च को INDIA ब्लॉक की मेगा रैली
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में एक मेगा रैली का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.
रैली राजधानी के रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 31 मार्च की तारीख तय की गई है.
11.30 AM
पूर्व एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया BJP में शामिल
#WATCH पूर्व वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आरकेएस भदौरिया पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/YPn73Movp1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024
Loksabha Chunav 2024: पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल रिटायर्ड आरके सिंह भदौरिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
10.30 AM
अरविंद केजरीवाल के समर्थन में INDIA गठबंधन के नेता
INDIA Alliance PC :दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में INDIA गठबंधन के नेता भी आ गए हैं. INDIA के नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दूसरी तरफ, दिल्ली में आप के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
9.30 AM
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर फिर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में AAP
Arvind Kejriwal Arrest: सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी रविवार को पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान होलिका दहन के समय पुतला फूंका जाएगा और कैंडल मार्च निकाला जाएगा। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। भाजपा मुख्यालय, आईटीओ की ओर जाने वाले मार्गों और प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने पहले से ही बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है।
8.30 AM
पुतिन कॉन्सर्ट नरसंहार का दोष यूक्रेन पर मढ़ना चाहते हैं
Russia- Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए नरसंहार के लिए दोष हटाने के तरीके तलाश रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि यह साफ तौर पर समझ आ रहा है कि पुतिन कॉन्सर्ट नरसंहार का दोष यूक्रेन पर मढ़ना चाहते हैं.
7.30 AM
मॉस्को आतंकी हमला, टॉयलेट में मिले 28 शव
Moscow Terrorist Attack: क्रोकस सिटी हॉल के कॉन्सर्ट हॉल में बैठे लोगों पर करीब 4 से 5 अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले के बाद लोग दहशत में सड़कों पर भागते दिखाई दिए। वहीं बिल्डिंग में आग लगने के बाद धमाका हुआ। आपको बता दें कि क्रोकस सिटी हॉल में 28 शव एक टॉयलेट में और 14 शव सीढ़ियों पर पड़े मिले हैं। कई महिलाएं अपने बच्चों को सीने से लगाए मृत पाई गईं। रूस में पिछले 20 सालों में यह सबसे घातक हमला है।