Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए गुरुवार 21 मार्च 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
10.40 PM
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 7 राज्यों के 56 नामों का ऐलान, MP की सीटों पर सस्पेंस बरकरार
Congress Candidate 3rd List: कांग्रेस ने गुरुवार देर रात को लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया। इसमें 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। 57 सीटों की इस लिस्ट में यह भी बताया गया है कि राजस्थान के सीकर की सीट CPI-M के लिए छोड़ी गई है। तीनों लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अबतक 138 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। लिस्ट में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और महाराष्ट्र के नांदेड से वसंत राव चव्हाण के नाम का ऐलान किया गया है।
8.30 PM
सीएम केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार
CM अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार#Kejriwal #ED #DelhiNews pic.twitter.com/AQfRDDODOG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 21, 2024
ED Arrested Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है। गिरफ्तारी की आशंका के बीच आम आदमी पार्टी की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। AAP ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ईडी ने अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद से ईडी के दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर, सीएम आवास के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे। आरएएफ पुलिस फोर्स तैनात है। जिन्होंने आप के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। धारा 144 भी लगा दी गई है।
7.10 PM
केजरीवाल के घर पहुंची ED, भारी पुलिस बल तैनात
ED की टीम गुरुवार शाम सीएम केजरीवाल के घर पहुंच गई। ACP रैंक के कई अधिकारी सीएम आवास पर पहुंचे हैं। सामने आया है कि 6 से 8 अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं और वे यहां समन देने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि ईडी इसके पहले भी सीएम केजरीवाल को 9 समन दे चुकी है। गुरुवार को 10वां समन सीएम केजरीवाल को दिया गया है। बता दें कि शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल लगातार घिरते आ रहे थे और ईडी लगातार उन्हें समन पर समन भेज रही थी। मामला कोर्ट पहुंचा था। अभी कुछ देर पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है। केजरीवाल के आवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
6.30 PM
लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों का ऐलान
BJP Candidate 3rd List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें तमिलनाड़ की 9 सीटज्ञें पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का भी नाम शामिल हैं, जो नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे। अभी ए राजा यहां से सांसद हैं। भाजपा ने कोयंबटूर से ए अन्नामलाई को बीजेपी उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। सूची में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का भी नाम है, जिन्हें साउथ चेन्नई से मैदान में उतारा गया है। भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में विनोज पी सेल्वम को चेन्नई सेंट्रल, एसी शम्मुगम को वेल्लोर, सी नरसिम्हा को कृष्णगिरि, टी आर पारिवेंदर को पेराम्बलुर, नेनार नागेंद्रन को थुथुक्कुड़ी से और पोन राधाकृष्णन को कन्याकुमारी से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
6.00 PM
कांग्रेस CEC की बैठक जारी, MP-UP की सीटों पर हो रही चर्चा
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस की मध्य प्रदेश में पहली ही लिस्ट जारी हुई है। कांग्रेस प्रत्याशियों के एमपी में 18 नाम की घोषणा होना बाकी है। आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीटों को लेकर चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़वा सकती है।
4.40 PM
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सरकारी विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग की
लोकसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक जगहों पर सरकारी विज्ञापन लगाने का मुद्दा भी जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत की। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से सार्वजनिक स्थानों पर बीजेपी की ओर से लगाए गए विज्ञापनों को हटाने की मांग की। साथ ही रूस यूक्रेन युद्ध पर लगे एड को भी हटाने की अपील की।
4.30 PM
धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी
IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरूआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है। महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्हें आईपीएल के आगाज से ठीक पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी जानकारी आईपीएल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
4.00 PM
SBI ने SC में दायर किया हलफनामा, कहा- चुनाव आयोग को सौंपा पूरा डेटा
SBI Electoral Bond: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा सारा डेटा दे दिया है। SBI ने कहा कि हमारी ओर से अब कोई कोर-कसर बाकी नहीं है। हमने इसकी सारी डिटेल निर्वाचन आयोग को जैसा बताया गया था, वैसा ही सौंप दिया है।
3.00 PM
केजरीवाल के खिलाफ हाईकोर्ट ने सबूत मांगे, ED फाइल लेकर पहुंचे
ED Summons CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से सबूत दिखाने के लिए कहा है। इस पर ईडी के अधिकारी फाइल लेकर जज के चैंबर में पहुंचे। फिलहाल जज केजरीवाल से संबंधित फाइल को देख रहे हैं। माना जा रहा है कि सबूत देखने के बाद जज आज ही इस मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
2.00 PM
भ्रामक विज्ञापन पर पतंजलि ने बिना शर्त मांगी माफी, कहा- भविष्य में ऐसा नहीं होगा
SC Patanjali News: भ्रामक विज्ञापन के मामले में पतंजलि आयुर्वेद ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफी मांग ली है। पतंजलति आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि वह ये सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे विज्ञापन आगे से जारी न हों। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मंशा सिर्फ देश के नागरिकों को आयुर्वेदिक उत्पादों का इस्तेमाल करते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।
1.15 PM
जीतन राम मांझी यहां से लड़ेंगे चुनाव, पार्टी का बड़ा ऐलान
Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर खबर है कि एनडीए (NDA) के घटक दल हिंदुस्तान आवाम पार्टी (HAM) को मिली एक सीट एनडीए की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
1.00 PM
बैंक अकाउंट फ्रीज होने के बाद हम नहीं कर पा रहे हैं चुनाव प्रचार: मल्लिकार्जुन खरगे
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस पार्टी ने आज एक बड़ा प्रेस कॉन्फेंस करके सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसमें मौजूद रहे।
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने चुनावी चंदा के जरिए अपने अकाउंट भर लिए हैं। हर तरफ केवल बीजेपी (BJP) का विज्ञापन दिख रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस के अकाउंट को सीज कर दिया गया है। बीजेपी ने कंपनियों से किस तरह पैसे लिए हैं ये बताना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर जगह फाइव स्टार दफ्तर है।
12.30 PM
चुनाव आयोग के आदेश पर 4 राज्यों में DM-SP का ट्रांसफर
Delhi News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले चुनाव आयोग ने चार राज्यों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। नॉन कैडर वाले डीएम-एसपी का तबादला किया है। जिसमें गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नेतृत्व पदों पर तैनात गैर-कैडर अधिकारी शामिल हैं। इनके स्थानांतरण का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
11.40 AM
बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या का आरोपी जावेद बरेली से गिरफ्तार
Badaun Case: बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या का आरोपी जावेद बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। बदांयू डबल मर्डर केस का दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार चल रहा था। आपको बता दें इस पर 25 हजार का इनाम घोषित है।
11.00 AM
जयपुर में घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट, पांच लोगों की मौत
Jaipur Fire News: जयपुर में एक घर में सिलेंडर के रेगुलेटर के पैनल में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। जिसमें 3 बच्चों सहित माता-पिता की मौत हो गई है। दमकल दस्ते ने आग पर काबू पा लिया है। पूरा मामला विश्वकर्मा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रुबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परिवार मधुबनी (बिहार) का है। जो यहां किराए पर रहता था।
9.00 AM
SBI को आज शेयर करनी है इलेक्टोरल बॉन्ड की यूनिक ID
Electoral Bond Unique ID: सुप्रीम कोर्ट ने SBI को यूनिक आईडी जारी करने के निर्देश दिए हैं। चीफ जस्टिस ने कहा था कि SBI को हर जरूरी जानकारी देनी होगी। आज एसबीआई को आज इलेक्टोरल बॉन्ड की यूनिक आईडी शेयर करनी है।
8.15 AM
दिल्ली के वेलकम इलाके में 2 मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, एक गंभीर
Delhi News: दिल्ली के वेलकम इलाके में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला बिल्डिंग गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका GTB अस्पताल में इलाज चल रहा है।
7.30 AM
महाराष्ट्र के हिंगोली में एक के बाद एक दो भूकंप के झटके
Hingoli Earthquakes: महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 रही। वहीं, सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर दूसरा झटका दर्ज किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई।