Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए बुधवार 20 मार्च 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
22.37 PM
ISIS इंडिया का चीफ हैरिस फारूकी गिरफ्तार, असम के धुबरी से हुई गिरफ्तारी
इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को बुधवार (20 मार्च, 2024) को गिरफ्तार किया गया. फारूकी और उसके सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर पकड़ा गया
6.00 PM
दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हुई इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी
BPSC की परीक्षा हुई रद्द, पेपर लीक के बाद आया फैसला
Bihar TRE 3 Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 15 मार्च 2024 को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) को रद्द कर दिया है।
परीक्षा रद्द करने का कारण प्रश्नपत्र लीक होना बताया जा रहा है। परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ईओयू की रिपोर्ट ने आयोग ने इस मामले की जांच के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।
2.00 PM
आज पप्पू यादव कांग्रेस में कर सकते हैं अपनी पार्टी का विलय
Bihar Politics: जाप (जन अधिकार) सुप्रीमो पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय हो सकता है। पप्पू यादव ने मंगलवार की शाम राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास जाकर मुलाकात की थी।
कुछ दिन पहले ही पूर्णिया की रैली में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस उन्हें पूर्णिया से टिकट देती है तो वे अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर सकते हैं
1.00 PM
पिता रामविलास की परंपरागत हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान
Lok Sabha Chunav 2024: चिराग पासवान ने दिवंगत पिता की परंपरागत हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव के मैदान में हाजीपुर से उतरने जा रहे हैं। चिराग को दो दिन पहले ही NDA में सीट बंटवारे के दौरान 5 सीटें मिली हैं।
12.00 AM
पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत
Panjab News: पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। पूरा मामला संगरूर जिले के दिरबा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गुज्जरां गांव का है। सूबे के यमुनाननगर जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी।
11.30 AM
लोकसभा चुनाव के लिए DMK ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
DMK First Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए डीएमके ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। थूथुकुडी से कनिमोझी को फिर से मौका मिला है। इनमें ईस्ट चेन्नई से कलानिधि वीरास्वामी, साऊथ चेन्नई से थमिझाची थंगापांडियन, सेंट्रल चेन्नई से दयानिधि मारन, श्रीपेरुम्बुदूर से टीआर बालू, तिरुवनमलाई से अन्नादुरई, नीलगिरी से ए राजा और थूथुकुडी कनिमोझी को प्रत्याशी बनाया गया है
8.00 AM
21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन आज से शुरू
Lok Sabha Seats Nomination: देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन 102 सीटों में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल हैं।
7.30 AM
आज स्टार्टअप महाकुंभ को संबोधित करेंगे PM मोदी
Startup Mahakumbh: प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 20 मार्च को सुबह 10.30 बजे स्टार्टअप महाकुंभ को संबोधित करेंगे। स्टार्टअप महाकुंभ, भारत का सबसे बड़ा और अपनी तरह का पहला स्टार्टअप आयोजन है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। यह महाकुंभ इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम में काफी बदलाव लाएगा। इसके अलावा स्टार्टअप करने वालों को एक नया प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है।