Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए सोमवार 1 अप्रैल 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
15.00 PM
लोकसभा चुनाव तक नहीं होगी कोई Income Tax की कार्रवाई
Loksabha Chunav 2024: आयकर विभाग के नोटिस मामले (Income Tax notice case) में कांग्रेस को कुछ दिनों के लिए राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भरोसा दिया कि अभी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का समय चल रहा है, लिहाजा हम इन पैसों की रिकवरी को लेकर कोई करवाई नहीं करेंगे.
कांग्रेस ने मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जस्टिस बी. वी. नागरत्ना की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की. आयकर विभाग की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील रखीं. कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 24 जुलाई को होगी.
13.00 PM
इलेक्टोरल बॉन्ड पर पहली बार बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर बोले। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भी चुनावों में खर्चा होता था। तब कौन-सा पैसा कहां से आया और किसने खर्च किया, इसकी जानकारी नहीं मिलती थी। कोई भी सिस्टम परफेक्ट नहीं होता। कमियों को सुधारा जा सकता है।
12.00 PM
अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब निति मामले में ED की हिरासत में दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. बता दें आज Arvind Kejriwal की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत आज ख़त्म हो रही थी.
अब अरविन्द केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.ऐसे में Arvind Kejriwal को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा.
11.37 AM
थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल की पेशी, पत्नी सुनीता केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है। वो फिलहाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की रिमांड में हैं। ईडी उन्हें आज राउज एवेन्यू की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश करेगी।
पश्चिम बंगाल में आए तूफान में मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई
West Bengal Storm: जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को आए तूफान के कारण मरने की वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. इस तूफान में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिला मुख्यालय शहर के अधिकतर हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए.
10.21 AM
गृह मंत्री अमित शाह 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मेगा रैली करेंगे
09.21 AM
दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई
Oil companies reduce price of 19 kg commercial and 5 kg FTL cylinders
Read @ANI Story https://t.co/SJ4Q0RXYfP#Oil #LPG #FTL pic.twitter.com/H1lCRVXmvt
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2024
LPG Price Cut: देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इससे ऐन पहले एलपीजी की कीमतों पर बड़ी राहत मिली है. नए वित्त वर्ष के पहले दिन अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की है.
हालांकि, ये कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है. 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये तक सस्ता हो गया है. नए रेट आज से लागू हो गए हैं.
08.21 AM
दिल्ली में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक आज
BJP Meeting: आज दिल्ली में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल भी शामिल होंगे। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी बैठक में शामिल होंगे।