Bhopal: राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे भोपाल, भाजपा मुख्यालय का करेंगे भूमिपूजन

Bhopal: राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे भोपाल, भाजपा मुख्यालय का करेंगे भूमिपूजन Bhopal: National BJP President JP Nadda will come to Bhopal today, will do Bhoomipujan of BJP Headquarters

Bhopal: राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे भोपाल, भाजपा मुख्यालय का करेंगे भूमिपूजन

Bhopal: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रविवार यानी 26 मार्च को भोपाल आएंगे, जहां वह पार्टी मुख्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा राजधानी भोपाल में मौजूद अपने कार्यालय को भव्य बनाने जा रही है। इससे पहले बीते शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय की एक प्रतिकात्मक तस्वीर भी सामने आई थी।

[caption id="attachment_203392" align="alignnone" width="1210"]publive-image नए भाजपा भवन का प्रतीकात्मक तस्वीर[/caption]

ये है जेपी नड्डा का कार्यक्रम

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा सुबह 10.10 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। प्रातः 10.45 बजे भोपाल जिले के गांधीनगर मंडल के सनसिटी स्थित बूथ क्रमांक 53 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। दोपहर 1.55 बजे नवीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का हाई टेक भवन का भूमिपूजन करेंगे।

बता दें कि श्री नड्डा 2.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) में भोपाल एवं नर्मदापुरम के संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे।

जानिए नए भवन की खासियत

भारतीय जनता पार्टी के नए भवन में पार्किंग से लेकर कम्युनिकेशन, मीडिया आदि क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जाएगा। खास बात यह है कि इस कार्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर को भी उतारा जा सकेगा। बता दें कि भाजपा के इस नए भवन को करीब 100 करोंड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है जो 10 मंजिला होगा। भवन के एरिया की बात करें तो यह 50 हजार वर्गफीट में फैला होगा। आपको बता दें कि भोपाल में मौजूदा बीजपी कार्यालय साल 1991 में बनाया गया था। अभी फिलहाल पार्टी का कामकाज पुराना आरटीओ भवन से हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article