नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म कोर्ट में नारायण कांबले की अहम भूमिका निभाने अभिनेता वीरा साथीदार का कोरोना के संक्रमण से नागपुर के एम्स अस्पताल में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात निधन हो गया। वीरा साथीदार को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पिछले हफ्ते अस्पताल में दाखिल कराया गया था।फिल्ममेकर नीलेश अंबेडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक लेखक, कवि, विचारक, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्रोही के संपादक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वीरा साथीदार का निधन हो गया।’
Shocking !! Unbelievable!!!
Radical Ambedkrite thinker- activist ,the editor of " Vidrohi" , Lead actor from national award winner film Court, Veera Sathidar has passed away…! pic.twitter.com/haMAV2AaeP
— Nilesh Ambedkar (@NileshAmbedkar1) April 13, 2021
वीरा साथीदार की पहचान सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि वो लेखक, कवि, विचारक और पत्रकार भी थे। उनका बचपन बेहद कठिनाइयों में गुजरा। मूल रूप से वर्धा जिला से ताल्लुक रखने वाले वीरा साथीदार का बचपन नागपुर के जोगीनगर झोपट्टी में गुजरा। अभिनेता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा से बेहद प्रभावित थे। ऐसे में उन्होंने दलितों और पिछड़े वर्ग के उत्थान और उनकी चेतना को जगाने के लिए कई गीत लिखे और गाये थे। वीरा साथीदार ने दलित चेतना से संबंधित पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।
उनकी फिल्म ‘कोर्ट’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वीरा साथीदार ने नारायण कांबले का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए वीरा साथीदार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म को विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में भारत की ओर से ऑस्कर के नामांकन के लिए भी भेजा गया था।