Sanchari Vijay Passes Away: नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता संचारी विजय का निधन, रोड एक्सीडेंट में लगी थी गहरी चोट

Sanchari Vijay Passes Away: नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता संचारी विजय का निधन, रोड एक्सीडेंट में लगी थी गहरी चोट, National Award winning actor Sanchari Vijay passes away was seriously injured in a road accident

Sanchari Vijay Passes Away: नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता संचारी विजय का निधन, रोड एक्सीडेंट में लगी थी गहरी चोट

बेंगलुरु। (भाषा) सड़क दुर्घटना में घायल हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों ने इस बारे में बताया। अभिनेता का उपचार करने वाले एक डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘उनके परिवार को फैसला करना है कि वे उनका अंगदान करेंगे या नहीं।’’ विजय के निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि यह खबर सुनकर वह व्यथित हैं। अभिनेता की मोटरसाइकिल शनिवार रात शहर के जेपी नगर में फिसल गयी थी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आयी थी। विजय को फिल्म ‘नानु अवानल्ला अवलु’ में अभिनय के लिए 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article