महाराष्ट्र। Nasik MLA Video Viral इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ममता के साथ अपने काम की जिम्मेदारी का नजरिया सामने आया है जहां पर नासिक से NCP विधायक सरोज अहीर जब आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहुंची सब देखते ही रह गए जी हां वे अपने 2.5 महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंची थी।
नागपुर में नहीं हो रहे थे सत्र
इसे लेकर विधायक अहीर ने कहा कि, सरोज के बच्चे का जन्म 30 सितंबर को हुआ है। उनका कहना है कि पिछले ढाई साल से कोरोना के कारण नागपुर में विधानसभा के सत्र नहीं हो रहे थे। मैं अब एक मां भी हूं लेकिन मैं अपने वोटर्स के के लिए जवाब लेने आई हूं। बता दें कि, वे इस समय देवलाली से विधायक है जिनका आज ढाई महीने का बच्चा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा।