NASHAMUKTI ABHIYAN:नशे से मुक्ति पाने के लिए पीड़ित परिवार और व्यक्ति की सहायता करेगी सरकार

BHOPAL:नशामुक्त भारत अभियान(NASHAMUKTI ABHIYAN) के तहत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर-14446 संचालित है। यह हेल्पलाइन प्रारंभिक परामर्श और शीघ्र सहायता प्रदान करती है। नशामुक्ति के लिये पीड़ित परिवार और व्यक्ति कॉल कर सहायता ले सकते हैं।नशामुक्त भारत अभियान में देश के 272 जिलों को चिन्हित किया गया है। आप इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं।सरकार आपकी त्वरित सहायता करेगी।
एम पी के 15 जिलों में व्यवस्था
वहीं इस अभियान के तहत एमपी के 15 जिलों को चिन्हित किया गया हैं। चिन्हित जिलों- भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, दतिया, नीमच, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रतलाम, नर्मदापुरम, सतना और मंदसौर में 15 अगस्त, 2020 से अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशामुक्त किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। गत माह से इन जिलों को छोड़कर शेष जिलों में भी नशामुक्ति अभियान राज्य शासन द्वारा सभी विभागों की सहभागिता से शुरू किया गया है।
NASHAMUKTI ABHIYAN
0 Comments