NASA SPACE AGENCY: धरती की ओर तेजी से आ रहा 70 फीट का चट्टान! NASA के लिए नई मुसीबत

NASA SPACE AGENCY: धरती की ओर तेजी से आ रहा 70 फीट का चट्टान! NASA के लिए नई मुसीबत

NASA SPACE AGENCY : बचपन में हम सभी नें आसमान में तेजी से भगते हुए आग के गोलों को कई बार देखा है। साइंस में उस आग के गोले को एस्टरॉयड का नाम दिया गया है।

आम भाषा में समझें तो यह अंतरिक्ष में हजारों करोड़ो साल पहले विस्फोट हुए तारों के मलबे होतें है। इन  मलबों का साइज इंसान के लम्बाई से लेकर कई किलोमीटर्स तक हो सकता है। हाल ही में नासा ने यह जानकारी दी है की धरती के तरफ तेजी से एक एस्टरॉयड बढ़ते आ रहा है। जिसपर नासा के वैज्ञानिकों नें नजर बनाया हुआ है।

यह भी पढ़े: New Smartwatches: ब्लूटूथ कॉलिंग, एमोलेड डिस्प्ले और शानदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच

नासा ने किया सावधान

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की जेट प्रॉपल्शन लेबोरेटरी लगातार space से धरती की तरफ आने वालें एस्टरॉयड ट्रैक करती रहती है। जब भी कोई एशट्रॉयड धरती के तरफ तेजी से बढ़ते दिखने लगता है, तब नासा की जेट प्रॉपल्शन लेबोरेटरी अलर्ट जारी कर देती है।

हाल ही में धरती से 75 लाख किलोमीटर से कम की दूरी पर, धरती के तरफ तेजी से बढ़ते एशट्रॉयड को देखा गया है। जिसको लेकर नासा ने अलर्ट जारी कर दिया है।

नासा ने दिया नाम

पृथ्वी की दिशा में करीब आ रहे इस एशट्रॉयड का नासा ने 2016 LK49 नाम दिया है। नासा के अनुसार यह धरती के तरफ 69,876 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसे पहली बार वर्ष 2016 में देखा गया था। वैज्ञानिकों का कहना है, यह पहला ऐसा एशट्रॉयड है जो धरती के बहुत ही करीब से गुजरेगा।

सौर्यमण्डल में सात लाख से ज्यादा एशट्रॉयड

नासा के अनुसार अपने सौर्यमण्डल में मौजूद सात लाख से ज्यादा एशट्रॉयड की खोज की गई है। प्रथ्वी के पास ऐसे मंडरा रहे एशट्रॉयड को नासा नियर अर्थ ऑब्जेक्ट कहता है।अमेरिकी space एजेंसी का दावा है की हमारे सौर्यमण्डल में मौजूद एशट्रॉयड में से 1784 धरती के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय हैं।

ये भी पढ़ें: New Smartwatches: ब्लूटूथ कॉलिंग, एमोलेड डिस्प्ले और शानदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच

Husband Wife News: मामूली विवाद पर गुस्साई पत्नी ने पति की डंडे से की धुनाई, कर दिया लहूलुहान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article