NASA Crashes Dart Spacecraft on Asteroid: इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर पृथ्वी (Earth) की तरफ बढ़ रहे एक स्टेरॉयड (Asteroid) यानी क्षुद्रग्रह की दिशा मोड़ने का प्रयास किया गया है। इस मिशन को आकार हॉलीवुड की इस फिल्म की तरह आकार दिया गया है।
जानें क्या रखा इस मिशन का नाम
आपको बताते चलें कि, नासा के इस मिशन का नाम है डार्ट (DART) यानी डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट है जिसे एक मिशन के तौर पर हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म की शैली में अंजाम दिया गया है। बताते चलें कि, 1998 में हॉलीवुड की एक साइंस फिक्शन फिल्म ‘आर्मेगेडन’ (Armageddon) आई थी. फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी. फिल्म का कथानक यह है कि वैज्ञानिकों को एक ऐसे एस्टेरॉयड के बारे में पता चलता है जो 18 दिन में पृथ्वी से टकराने वाला है और जिसका आकार अमेरिकी राज्य टेक्सास के बराबर है तो विशेषज्ञों की टीम इस पर प्लानिंग करती है जिसमें कहा जाता है कि, एस्टेरॉयड में ड्रिल करके एक छेद बनाकर उसमें परमाणु बम फिट किया जाएगा और धमाका कर एस्टेरॉयड के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। इस स्टोरी के आधार पर ही मिशन को आकार दिया गया है।
कौन सा था एस्टेरॉयड
आपको बताते चलें कि, अंतरिक्ष में डिडिमोस नाम का एक एस्टेरॉयड है. इस एस्टेरॉयड का एक मूनलेट यानी सैटेलाइट है, जिसका नाम है डाइमॉरफस. यही डाइमॉरफस पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा था जिसे डर्ट मिशन की तरह रोका गया है। अगर ये एस्टेरॉयड टकरा जाता तो, पृथ्वी पर गिरता है तो अमेरिका एक राज्य को खत्म कर सकता है और अगर समंदर में गिरता है तो अब तक की सबसे भयानक सुनामी ला सकता है। जहां पर इस मिशन से बड़े विनाश को रोका गया है।