Narottam Mishra: कांग्रेस के प्रदर्शन पर नरोत्तम का शायराना तंज, बोले- हादसों की जद में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें...

Narottam Mishra: कांग्रेस के प्रदर्शन पर नरोत्तम का शायराना तंज, बोले- हादसों की जद में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें... Narottam's-poem-on-the-performance-of-the-Congress-Tanj-said-If-you-are-in-the-grip-of-accidents-then-stop-smiling

Narottam Mishra: कांग्रेस के प्रदर्शन पर नरोत्तम का शायराना तंज, बोले- हादसों की जद में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें...

ग्वालियर। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार शाम को ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नरोत्तम ने कांग्रेस द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर निशाना साधा है। नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन पर हंसी आती है। जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है वहां भी मंहगाई बढ़ी है। उन प्रदेशों में भी कांग्रेस प्रदर्शन करे तो समानता की बात हो। कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बढ़ी हुई मंहगाई नहीं दिख रही है। वहीं बंगाल में भाजपा पर होने वाले हमलों को लेकर भी बयान दिया है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा, हादसों की जद में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें, जलजलों से खौफ क्या घर बनाना छोड़ दें।

कांग्रेस ने किया है आज बंद का आह्वान
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बढ़ती ईंधन कीमतों के खिलाफ आज राज्य में आधे दिन के 19 बंद का आह्वान किया है। पार्टी ने लोगों से सहयोग करने और आधे दिन के बंद को सफल बनाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश में कहा कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के कारण लोग संकट में हैं। कमलनाथ ने कहा था कि सरकार राजस्व जुटाने में व्यस्त है और यह जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 20 फरवरी को आधे दिन के बंद का आह्वान किया है। मैं लोगों से सरकार को जगाने की कोशिश में शामिल होने की अपील करता हूं। सभी को इसका हिस्सा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article