Narottam Mishra : गृहमंत्री बोले, बंगाल में राहुल ने भाषण दिया, तो बीजेपी की जीत तय, साधा निशाना

दतिया। बंगाल में यदि राहुल गांधी का भाषण हो तो Narottam Mishra चुनाव में बीजेपी की जीत तय है। ये बात मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, राहुल गांधी का भाषण मजाक होता है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सारगर्भित और देश को संबोधित करने वाला भाषण देते हैं। बता दें मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये बयान अपने दतिया दौरे पर दिया। नरोत्तम मिश्रा बडोनी में किसानों को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने विकासकार्यों की भी सौगात दी।
दतिया के बड़ौनी में ₹1 करोड़ 30 लाख की लागत से बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सावित्री सूत्रकार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता, दतिया मंडी अध्यक्ष जीतू कमरिया और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। pic.twitter.com/SSgBwr3o6U
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 10, 2021
राहुल गांधी के ऊपर जमकर कटाक्ष किए
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राहुल गांधी का भाषण मजाक होता है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सारगर्भित और देश को संबोधित करने वाला होता है। उन्होंने कहा यदि बंगाल दौरे पर राहुल गांधी का भाषण हो तो जानिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है। उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर राहुल गांधी के ऊपर जमकर कटाक्ष किए।
मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया के एक दिवसीय दौरे पर है। वह दतिया की तहसील बडोनी में ग्रामीण किसानों को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे उन्होंने इस दौरान बडोनी क्षेत्रवासियों को एक करोड़ तीस लाख की लागत से बनने वाले रोड़ों का शिलान्यास किया।