Image source: twitter @digvijay singh @narottam mishra
भोपाल: लव जिहाद कानून को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि इस कानून में कुछ और प्रावधान जोड़े जाएंगे। लव जिहाद कानून में गुजारा भत्ता और संपत्ति कुर्की जैसे प्रावधानों पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा शादी करवाने वाली संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने, और शादी करवाने वाले धर्मगुरूओं की सजा का प्रावधान भी इसमें किया जा सकता है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। कोरोना वैक्सीन पर दिग्विजय के सवाल उठाने पर गृहमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह महान वैज्ञानिक और ज्योतिषाचार्य हैं, इसलिए वे कोविड वैक्सीन पर सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले वे राममंदिर भूमिपूजन पर भी सवाल उठा चुके हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल और इंदौर की बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे की नहीं हमारी क्राइसिस कमेटी बहुत जल्द तय करेगी। बहुत जल्द लव जिहाद का कानून कैबिनेट में आने वाला है। धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 का बनाये जाने वाले कानून में गुजारा भत्ता देने का विचार कर रहे हैं। जल्द ही ये कानून प्रदेश में लागू होगा।