नर्मदापुरम में खुदकुशी की कोशिश: हाथ-पैर पर लिखा सुसाइड नोट फिर खाया सल्फास, उपसरपंच पति पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

MP NEWS: नर्मदापुरम में एक ग्रामीण ने अपने शरीर पर सुसाइड नोट लिखने के बाद सल्फास की गोली खा ली, पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सुसाइड नोट में उपसरपंच पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं।

नर्मदापुरम में खुदकुशी की कोशिश: हाथ-पैर पर लिखा सुसाइड नोट फिर खाया सल्फास, उपसरपंच पति पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
हाइलाइट्स
  • शरीर पर सुसाइड नोट लिखकर ग्रामीण ने खाया जहर
  • नर्मदापुरम जिला अस्पताल में पीड़ित का इलाज जारी
  • सुसाइड नोट में उपसरपंच पति पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

MP NEWS: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उप सरपंच पति की प्रताड़ना से तंग आकर ग्रामीण ने सल्फास खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस ग्रामीण ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा, हैरानी की बात यह रही कि यह सुसाइड नोट किसी कागज पर नहीं, ब्लकि पीड़ित व्यक्ति ने पेन से अपने हाथ, पैर और पेट पर लिखा। फिलहाल, ग्रामीण का इलाज चल रहा है। वह डॉक्टरों के अनुसार ग्रामीण की हालत में सुधार है।

जानें पूरा मामला

यह सनसनीखेज मामला नर्मदापुरम जिले के इटारसी के मलोथर गांव से सामने सामने आया है। यहां शनिवार (26 अप्रैल) ग्रामीण वासुदेव ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने तत्काल वासुदेव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीण ने सल्फास की गोली खाने से पहले अपने शरीर पर सुसाइड नोट भी लिखा। वासुदेव ने उपसरपंच के पति जीवनलाल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीण के जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई।

पीड़ित ने उपसरपंच पति को बताया जिम्मेदार

ग्रामीण वासुदेव के अनुसार बताया कि उन्होंने कई बार जनहित के मुद्दों को उठाया है। शुक्रवार (25 अप्रैल) को मलोथर गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी, जिसमें में तीन से चार अवैध निर्माणों को गिराया गया था, उप सरपंच पति जीवनलाल साध ने कार्रवाई से नाराज होकर शिकायत करने का आरोप लगाया। जबकि पटवारी और तहसीलदार ने कहा है कि मैंने शिकायत नहीं की है। पीड़ित ने अनुसार जीवनलाल ने कुछ लोगों के साथ मेरे घर पहुंचकर गालियां दीं और झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने आरोपी उप सरपंच पति जीवनलाल की गिरफ्तारी की मांग की है।

पेन से अपने शरीर पर लिखा पूरा मामला

जानकारी के अनुसार उप सरपंच पति जीवनलाल साध की धमकी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर वासुदेव ने जहर खा लिया। साथ ही जीवनलाल पर आरोप लगाते हुए पेन से अपने शरीर पर पूरा मामला भी लिखा। वासुदेव ने उपसरपंच पति जीवनलाल को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इधर, मामले में पुलिस ने पीड़ित के शरीर पर लिखे सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें...यात्रियों के लिए गुड न्यूज, MP से होकर गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

पीड़ित की हालत में सुधार, जांच में जुटी पुलिस

पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि इलाज के बाद पीड़ित के बयान लिए जाएंगे। साथ ही शरीर पर पेन से लिखे हुए सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का परीक्षण भी किया जाएगा। मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। इधर, डॉक्टर वीरेंद्र यादव का कहना है कि वासुदेव अब खतरे से बाहर है, हालत अब स्थिर है।

MP में आए 229 पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार तक छोड़ना होगा भारत, इंदौर में 18 की पहचान

publive-image

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देश में गम और गुस्सा है। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी अल्पकालिक वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके तहत मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में रह रहे पाक नागरिकों को 27 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इंदौर में भी शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तान नागरिकों की तलाश तेज कर दी गई है। इंदौर पुलिस ने वीजा पर रह रहे लगभग 18 पाकिस्तानियों की पहचान की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article