नर्मदापुरम में होगी अगली रीजनल कॉन्क्लेव: सीएम ने किया ऐलान, भोपाल में होगा ग्लोबल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

Narmadapuram Regional Industry Conclave: छठवां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव अब नर्मदापुरम में होगी। वहीं फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

नर्मदापुरम में होगी अगली रीजनल कॉन्क्लेव: सीएम ने किया ऐलान, भोपाल में होगा ग्लोबल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

Narmadapuram Industry Conclave: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में 7 दिसंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जो जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा के बाद इस क्षेत्र में एक बड़ा उद्योगिक आयोजन होगा। इसके अलावा, फरवरी 2025 में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भी होगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन विदेश दौरे पर उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1855501858409795786

सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में आईटी, शिक्षा, पर्यटन, भारी उद्योग, एमएसएमई और लघु उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। हम उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इससे राज्य के लोगों को अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।

7 दिसंबर को नर्मदापुरम में कॉन्क्लेव 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा, जो प्रदेश के संतुलित औद्योगिक विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश की आर्थिक बेहतरी के लिए गतिविधियाँ प्रस्तावित हैं। समिट में सभी सेक्टर के लोगों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे अपने विचार साझा कर सकें।

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट के दौरान लाइव कार्रवाई: CBI अफसर बन युवक को 6 घंटे तक बनाया था बंधक, अचानक पहुंची पुलिस, फिर हुआ ये
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

मध्यप्रदेश सरकार फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने जा रही है, जिसमें विश्व के बड़े उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री 24 नवंबर को जर्मनी और लंदन की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे फ्रेंड्स ऑफ एमपी के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। समिट में धार्मिक पर्यटन, खनन, आईटी, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: गुना में रेप के आरोपी का एनकाउंटर: पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, 10 साल की थी वारदात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article