नर्मदापुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में पर्यटकों को भीषण गर्मी में तालाब किनारे छांव में दो टाइगर आराम फरमाते दिखे

भीषण गर्मी में इन दिनों इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान हैं...छांव की तलाश में जहां इंसान इधर-उधर भटक रहे हैं...वहीं जानवर भी जंगल में पानी और छांव का सहारा ले रहा हैं....ऐसा ही एक सुंदर नजारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में पहुंचे पर्यटकों को देखने को मिला...जहां, इस भीषण गर्मी के दौरान तलाब किनारे छांव में दो टाइगर आराम फरमाते और अटखेलिया करते दिखाई दिए...इस रोमांचित करने वाले नजारे को पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article