अब्दुल सलीम की रिपोर्ट / नर्मदापुरम। अक्सर हम जिस पालतू जानवर को पालते है उससे दिल तो लगाई ही बैठते है। ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम जिले से आया है एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पालतू कुत्ते की बीमारी के बाद मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार परिवार के लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ कुत्ते( का अंतिम संस्कार किया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
यह मामला नर्मदापुरम के कोठी बाजार क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमे सक्सेना परिवार का स्ट्रैला कुत्ता जो चार साल से उनके घर में पला हुआ था। कुत्ते को किसी इंफेक्शन के चलते बीमार हो गया था इटारसी में इलाज कराने के बाद उसे उपचार के बाद भोपाल लेकर गए। जहां उपचार हेतु उसे भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी दो दिन पहले मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान मौत के बाद पालतू कुत्ते को नर्मदापुरम लेकर आया गया। जिसके बाद उसको फूल – मालाएं पहनाई गई और उसका अंतिम संस्कार कुत्ते को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हर्बल पार्क पर कुत्ते का उसका अंतिम संस्कार किया गया।
यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।