/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Nari-Shakti-Yojana.jpg)
Nari Shakti Yojana PIB Fact Check : केंद्र सरकार समय समय पर महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें जोरो से काम कर रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक योजना तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल हो रही योजना के वीडियो में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना है। इस योजना के तहत सरकार हर महिला को 52 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सरकार ने इस स्कीम को इसलिए शुरू किया जिससे वह महिलाओं को उनके पैर पर खड़ा कर सके।
क्या है वायरल वीडियो
आपको बता दें कि सुनो दुनिया नाम के एक यूट्यूब चौनल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत 52000 रुपये की नकद धनराशि प्रदान कर रही है। जब इस खबर की पड़ताल PIB ने की तो वीडियो फर्जी पाया गया।
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1641009932354088968
PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
PIB ने ट्वीट कर बताया कि बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना नाम की किसी तरह की योजना की शुरुआत नहीं की है। वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। पीआइवी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और कंटेेंट पर पूरी तरह से विश्वास नहीं करें। आजकल साइबर अपराध काफी बढ़ गया है, जिसमें लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। अगर आपको किसी योजना के बारे में जानकारी लेनी है तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें