हाइलाइट्स
-
नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
-
मोदी की चल संपत्ति में 25 गुना बढ़ोतरी हुई
-
मोदी 13 साल गुजरात के सीएम और 10 साल से प्रधानमंत्री हैं
Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ना खुद का घर है और ना अपनी कोई वाहन।
मसलन कार आदि। इस सबके बावजूद पिछले 17 साल में मोदी की चल संपत्ति में 25 गुना बढ़ोतरी हुई है (बैंक बैलेंस में 33 गुना की बढ़ोतरी)।
इसका खुलासा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने द्वारा 14 मई 2024 को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे से हुआ है।
मोदी 13 साल तक गुजरात में मुख्यमंत्री रहे और 10 साल से प्रधानमंत्री हैं।
मोदी ने 2002 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा
गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2002 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था।
इसके बाद 2007 और 2012 में मणिनगर से विधानसभा चुनाव जीता।
फिर 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की।
हमने 2007 से नरेंद्र मोदी के सभी चुनावी हलफनामों की स्टडी की तो कई रोचक बातें सामने आई हैं (2002 का हलफनामा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है)।
मोदी के 2024 के हलफनामे के अनुसार…
- फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के मुकाबले 2022-23 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमाई दोगुनी बढ़ गई है। 2018-19 में पीएम मोदी ने अपनी इनकम 11.14 लाख रुपए घोषित की थी, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में उनकी इनकम 23.57 लाख रुपए रही।
- 2019-20 में नरेंद्र मोदी की इनकम 17.21 लाख रुपए, 2020-21 में 17.08 लाख रुपए और 2021-22 में 15.42 लाख रुपए थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी और बैंक इंट्रेस्ट को उनकी कमाई का जरिया बताया है।
- पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपए का इनकम टैक्स भरा है।
- नरेंद्र मोदी के पास किसी भी तरह के हथियार नहीं है। वहीं उनके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस भी दर्ज नहीं है। पीएम ने 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी। मोदी के पास 4 अंगूठी हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति कुल 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए है। बीते 5 सालों में उनकी चल संपत्ति करीब दोगुनी हो गई है। 2019 में पीएम मोदी की चल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपए थी। वहीं, 2007 गुजरात चुनाव से देखें तो पीएम मोदी की चल संपत्ति 25 गुना बढ़ गई है।
गांधीनगर की जमीन का जिक्र नहीं, इसे मानमंदिर फाउंडेशन को दान किया
2024 के अपने हलफनामे में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के गांधीनगर की जमीन का जिक्र नहीं किया है।
जबकि 2019 में आवासीय जमीन को दिखाया था। दरअसल, मोदी ने यह जमीन मानमंदिर फाउंडेशन को दान कर दी है, जिस पर नाद ब्रह्म कला केंद्र बनाया जाएगा।
31 मार्च 2022 को नरेंद्र मोदी के इनकम टैक्स रिटर्न में इसकी जानकारी नहीं थी।
बाद में एक इंटरव्यू के दौरान मोदी ने यह जमीन दान करने का जिक्र किया था।
गांधीनगर में 1.31 लाख में खरीदी थी जमीन
बता दें कि 2002 में जब मोदी (Narendra Modi) गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, उसके बाद उन्होंने करीब 1.31 लाख रुपए में यह आवासीय जमीन खरीदी थी।
वे जमीन के एक चौथाई हिस्से के मालिक थे। इस जमीन पर निर्माण आदि के लिए 2.47 लाख रुपए का निवेश भी किया गया था।
2019 में इसकी मार्केट वैल्यू यानी कीमत 1.10 करोड़ रुपए थी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के नाम किसी भी तरह की कृषि या गैर कृषि भूमि और कमर्शियल बिल्डिंग नहीं है।
मोदी के पास तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल चल और अचल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपए हो गई है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की संपत्ति में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है।
मोदी के पास 1.27 करोड़ का फिक्स डिपोजिट
पीएम मोदी (Narendra Modi) के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा के बैंक अकाउंट में 73 हजार 304 रुपए कैश जमा है।
वहीं वाराणसी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 7 हजार रुपए जमा है। साथ ही उसी बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए का फिक्स डिपोजिट भी है।
2019 में नरेंद्र मोदी के पास करीब 1.27 करोड़ रुपए का फिक्स डिपोजिट था।
मोदी के पास 9 लाख से ज्यादा के NSC
पीएम मोदी ने कुछ पैसा सेविंग, इंश्योरेंस और इनवेस्टमेंट स्कीम में भी लगा रखा है।
हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 9 लाख 12 हजार 398 रुपए जमा किए हैं।
पहले उनके नाम करीब 2 लाख रुपए वैल्यू की एलआईसी पॉलिसी भी थी।
इसके अलावा 2012 से 20 हजार रुपए का एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (टैक्स सेविंग) था, जो अब नहीं है।
पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां
पीएम के पास सोने की चार अंगूठियां हैं जिसका वजन करीब 45 ग्राम है।
मोदी (Narendra Modi) के हलफनामे में इनकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए घोषित की गई है।
साथ ही घोषणा की गई है कि उनके पास कोई दोपहिया या चौपहिया वाहन नहीं है।
उनके खिलाफ न ही कोई आपराधिक मामला दर्ज है और न ही किसी प्रकार की देनदारी है।
ये खबर भी पढ़ें: PM Modi Road Show: काशी में प्रधानमंत्री का 5 किमी लंबा रोड शो, सीएम योगी रहे साथ, स्वागत के लिए बने 100 मंच
मोदी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से की मास्टर डिग्री
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने हलफनामे में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी जानकारी दी है।
इसके मुताबिक, पीएम मोदी ने 1967 में एसएससी बोर्ड, गुजरात से एसएससी की परीक्षा पास की थी।
1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में बैचलर और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है।