/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Jammu-1-2-1.jpg)
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पुलिस ने नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। बारामूला पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हथियार और कैश भी बरामद किए हैं। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बारामूला में नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने 4 पिस्तौल, 10 ग्रेनेड, 21 लाख रुपये नकद, 4 वाहन और 9 किलोग्राम हेरोइन (बाजार मूल्य 45 करोड़ रुपये) भी बरामद की है।
इस मामले पर बारामूला के एसएसपी रईस मोहम्मद भट्ट ने कहा कि ये हथियार और गोला-बारूद वाहनों में गुहाओं के नीचे छिपाए गए थे। हम जांच कर रहे हैं कि वे इसे कैसे ले जा रहे थे। हमारे पास कुछ सुराग हैं जो केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के लोगों की ओर इशारा करते हैं। हमने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ट्रक, कार और स्कूटी को भी किया सीज
बता दें कि पुलिस को आतंकियों के मददगारों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों के नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। जिसमें आतंकियों के 6 मददगारों के पास से हेरोइन के 11 पैकेट के साथ ही हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। पुलिस ने एक ट्रक, एक कार और एक स्कूटी को सीज किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us