Narayanpur Violence : धर्मांतरण की आग में सुलगा नारायणपुर ! एसपी का सिर फटा , गृह मंत्री ने कही ये बात

Narayanpur Violence : धर्मांतरण की आग में सुलगा नारायणपुर ! एसपी का सिर फटा , गृह मंत्री ने कही ये बात Narayanpur Violence: Narayanpur burnt in the fire of conversion! SP's head exploded, Home Minister said this sm

Narayanpur Violence : धर्मांतरण की आग में सुलगा नारायणपुर ! एसपी का सिर फटा , गृह मंत्री ने कही ये बात

नारायणपुर। सर्व आदिवासी समाज ने कराया नगर बंद चर्च तोड़ने गई आदिवासियों की भीड़ ने एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया जिसमें उनका सिर फट गया। वहीं इसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए है। अब इस घटना पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा की, फिलहाल स्थिति हमारे नियंत्रण में है। उन्होंने बताया आदिवासी चर्च को तोड़ने निकले थे। इस दौरान पुलिस के जवान वहां मौजूद थे।

जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और भीड़ ने पीछे से हमला कर दिया जिसमें एसपी घायल हो गए। एसपी को टांके लगे हैं। इलाज कराकर एसपी फिर से मौके पर पहुंच गए है।नारायणपुर जिले के अलग-अलग गांव में बवाल देखने को । इस घटना के बाद पुरे इलाके में तनाव बना हुआ है।

गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर कलेक्टर भी पहुंच गए थे। अब मामला काबू में आ गया है। साहू ने बताया कि आदिवासियों ने पत्थरबाजी की जिसमें हमारे 8 – 10 पुलिस के जवान जख्मी हुए है।आदिवासियों को कुछ नहीं हुआ इस घटना में बल्कि हमारे जवान जख्मी हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article