नारायणपुर में पांच दिवसीय मेले की शुरूआत माता मावली मंदिर में पारंपरिक पूजा-अर्चना और परघाव के साथ हुई…आसपास के गांवों से आए स्थानीय देवी-देवताओं के प्रतीक स्वरूप डंगई, लाठ, डोली और छत्र के साथ भव्य जुलूस निकाला गया… मेला स्थल पर पहुंचकर ढाई परिक्रमा की रस्म पूरी की गई…जिसमें श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की….वहीं 21 फरवरी को मेले में सिंगर अनुराग शर्मा ने शानदार परफॉर्मेंस दिया था …