CG Naxalite Encounter: नारायणपुर में पुलिस से मुठभेड़ में नक्सली राजू दादा और कोसा दादा ढेर, दोनों 40-40 लाख के थे इनामी

CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 40-40 लाख इनामी नक्सली राजू दादा और कोसा दादा को ढेर कर दिया। मौके से हथियार और विस्फोटक बरामद, तलाशी अभियान जारी।

CG Naxalite Encounter

CG Naxalite Encounter

हाइलाइट्स

  • नारायणपुर में दो नक्सली मारे गए
  •  दोनों पर 40-40 लाख का था इनाम
  • इस साल 249 नक्सली हुए ढेर

रिपोर्ट- रौशन ठाकुर

CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने अबूझमाड़ में राजू दादा उर्फ ​​कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ ​​कादरी सत्यनारायण रेड्डी को मुठभेड़ में मार गिराया। इन दोनों पर 40-40 लाख रुपए का इनाम था।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1970138832692805981

मौके से यह सामग्री बरामद

मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी साहित्य एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है।

माओवादी कैडर के शव मिले

[caption id="attachment_900098" align="alignnone" width="911"]publive-image नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया।[/caption]

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र स्थित अबूझमाड़ इलाके में माओवादी गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबल ने सर्च ऑपरेशन चलाया था

इस अभियान के दौरान सोमवार, 22 सितंबर की सुबह से माओवादी एवं सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी।

मुठभेड़ के उपरांत, मौके से दो पुरुष माओवादी कैडर के शवों के साथ हथियार, विस्फोटक एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।

publive-image

प्रारंभिक पहचान में पुष्टि हुई कि ये दोनों माओवादी कैडर केंद्रीय समिति के सदस्य राजू दादा @ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा @ कादरी सत्यनारायण रेड्डी हैं।

ये भी पढ़ें:  CG IFS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 11 उप वन संरक्षकों के तबादले, लक्ष्मण सिंह- दूलेश्वर साहू समेत कई अफसर शामिल

इस साल में 249 नक्सली ढेर

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में इस साल यानी जनवरी से 22 सितंबर 2025 तक 249 नक्सली मारे गए।  इनमें से 220 बस्तर संभाग (जिसमें नारायणपुर समेत सात जिले शामिल हैं) में मारे गए, जबकि 27 अन्य रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो अन्य नक्सलियों का मार गिराया गया।

CG Police Raid: दुर्ग के लिस्टोमेनिया क्लब में देर रात छलक रहे थे जाम, पुलिस पहुंची तो बैक गेट से भागे युवक-युवतियां

CG Police Raid

CG Police Raid: छत्तीसगढ़ में दुर्ग के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। देर रात क्लब में पुलिस के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। नशे में धुत युवक-युवतियां क्लब के पिछले दरवाजे से भाग निकले। सोमवार को इसका वीडियो सामने आया है। मामला सुपेला स्मृति नगर थाना का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article