Narayan Sai: आसाराम के बेटे को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने फर्लो के आदेश को किया खारिज

Narayan Sai: आसाराम के बेटे को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने फर्लो के आदेश को किया खारिज Narayan Sai: Big blow to Asaram's son, High Court quashes furlough order

Narayan Sai: आसाराम के बेटे को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने फर्लो के आदेश को किया खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आसाराम के बेटे एवं बलात्कार के दोषी नारायण साई को 14 दिन की ‘फर्लो’ दिए जाने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को बुधवार को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने साई को ‘फर्लो’ देने के अदालत के 24 जून के आदेश को चुनौती देने वाली गुजरात सरकार की याचिका स्वीकार कर ली।

शीर्ष अदालत ने कहा कि ‘फर्लो’ कोई पूर्ण अधिकार नहीं हैं और इसे देना कई कारकों पर निर्भर करता है। उसने कहा कि साई की कोठरी से एक मोबाइल फोन मिला था, इसलिए जेल अधीक्षक ने राय दी थी कि उसे ‘फर्लो’ नहीं दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article