Nandini Gupta ने देश का नाम किया रोशन, बनीं मिस वर्ल्ड 2025 टॉप मॉडल चैलेंज की विनर
मिस वर्ल्ड 2025 के टॉप मॉडल चैलेंज में भारत की नंदिनी गुप्ता ने एशिया-ओशिनिया क्षेत्र से जीत हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया। उनके साथ मिस नामीबिया सेल्मा कामान्या (अफ्रीका), मिस मार्टीनिक औरेली जोआचिम (अमेरिका-कैरिबियन) और मिस आयरलैंड जैस्मिन गेर्हार्ड्ट (यूरोप) ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में जीत दर्ज की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ने सिर्फ सौंदर्य ही नहीं, बल्कि संस्कृति और फैशन का अनूठा संगम भी प्रस्तुत किया। नंदिनी ने डिजाइनर अर्चना कोचर के विशेष परिधान में तेलंगाना की समृद्ध बुनाई कला – पोचमपल्ली, गढ़वाल और गोल्लभामा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया। ‘सिटी ऑफ पर्ल्स’ हैदराबाद को समर्पित मोतियों से सजे डिजाइनों ने भी खासा ध्यान खींचा। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में सभी प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों के आधुनिक परिधानों में रैंप वॉक किया, जहां पारंपरिक और समकालीन फैशन का सुंदर समन्वय देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में 8 फाइनलिस्ट्स को चुना गया था, जिनमें अफ्रीका से मिस कोट डीवोयर और मिस नामीबिया, अमेरिका-कैरिबियन से मिस मार्टीनिक और मिस वेनेजुएला, एशिया-ओशिनिया से भारत की नंदिनी और न्यूजीलैंड की समांथा पूले, तथा यूरोप से मिस बेल्जियम और मिस आयरलैंड शामिल थीं। इस आयोजन ने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया, जिसमें सौंदर्य और परंपरा का अद्भुत संयोजन सभी को मंत्रमुग्ध कर गया।