Nancy Tyagi: कान्स फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही बटोर रहीं फैशन इंफ्लुएंस नैन्सी त्यागी (Nancy Tyagi) ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए है।
उत्तर प्रदेश की नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में खुद का सिला हुआ गाउन पहना था। इस दौरान उनकी बहुत सराहना की गई।
हाल ही में एक पोडकास्ट में नैन्सी त्यागी (Nancy Tyagi) ने अपने स्ट्रगल को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके भाई ने करियर में बहुत साथ दिया।
इमोशनल हुईं नैन्सी
नैन्सी (Nancy Tyagi) ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब या तो उनके भाई की स्कूल की फीस दे सकते थे, या फिर उनकी वीडियो का सामान आ सकता था।
इस दौरान नैन्सी के भाई ने अपनी बहन के लिए अपना एक साल गंवा दिया था। ये बताते समय नैन्सी की आंखों में आंसू आ गए।
आत्महत्या करना चाहती थीं नैन्सी
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट में नैन्सी त्यागी से उनकी जिंदगी से जुड़े कई तरह के सवाल किए। इस दौरान नैन्सी त्यागी बताया कि, ‘बहुत ज्यादा संघर्ष था, कई बार मुझे मरने का भी विचार आया। भाई स्कूल जा रहा था, उसकी फीस भरने की टेंशन थी। आप ही सोचो 6-7 हजार में क्या होता है। कुछ नहीं होता जहर आ जाता है।’
नैन्सी का पहला कांस लुक
नैन्सी का कान्स फिल्म फेस्टिल के स्पेशल इवेंट में पहले लुक में नैन्सी पिंक रफ्फल्ड गाउन पहनें नजर आई थीं।
वहीं दूसरे लुक में उन्होंने हेड एंब्रोइडरी वाली साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को भी नैन्सी ने खुद ही तैयार किया है।
अपने तीसरे आउटफिट में नैन्सी ने ब्लैक आउटफिट पहना और इस आउटफिट को भी खुद नैन्सी ने ही स्टाइल किया है। इस आउटफिट में एक कॉर्सेट, टेल वाली स्कर्ट और स्टोल का परफेक्ट ब्लेंड है।