NANA SOLD DAUGHTER : अपनी GF खुशबू के चक्कर में नाना ने बेच दी नातिन,10 हजार लगाई कीमत

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची की बरामदगी व उसे 10 हजार रुपए में खरीद कर ले जाने वाले दंपती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। बुजुर्ग आरोपी जफर ने पूछताछ में अपने किए पर खूब पछतावा किया है।

NANA SOLD DAUGHTER : अपनी GF खुशबू के चक्कर में नाना ने बेच दी नातिन,10 हजार लगाई कीमत

UTTAR PRADESH: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला यूपी के बिजनौर जिले के नगीना का है सामने आया है। नाना ने अपने ही एक महीने की नातिन का अपहरण कर अपनी प्रेमिका को 10 हजार में बेच दिया, क्योंकि उनका कोई संतान नहीं था। यह पूरी वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर नाना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक महीने की बच्ची को लेकर प्रेमिका दिल्ली से बिहार चली गई है। एसपी डॉ। धर्मवीर सिंह ने बताया पुलिस ने एक बुजुर्ग जफर को पकड़ लिया है। बुजुर्ग का दिल्ली में रहने वाली युवती खुशबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जफर की प्रेमिका ने अपने बेऔलाद होने की बात उसे बताई तो बुजुर्ग प्रेमी ने 19 अप्रैल को अपनी ही बेटी की बच्ची का अपहरण कर लिया।उसके बाद बच्ची को आरोपी जफर ने खुशबू को दे दिया। खुशबू बच्ची को लेकर फरार है। फिलहाल पुलिस बच्ची की तालश में है। जफर की प्रेमिका खुशबू बिहार की रहने वाली है। बच्ची की तलाश के लिए पुलिस अधिकारियों ने दो टीमें गठित की है। एसपी ने जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है।NANA SOLD DAUGHTER

आरोपी हुआ गिरफ्तार

नगर के मोहल्ला शेख सराय निवासी कसीम अहमद ने 19 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी थी कि रात में घर में सो रही उसकी एक माह की मासूम बच्ची का कोई अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं गुरुवार सुबह पुलिस ने मोहल्ला शेख सराय निवासी आरोपी जफर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि वह वर्तमान में दिल्ली के गीता कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। उसके पड़ोस में बिहार के जिला कटिहार निवासी खुशबू व उसका पति सुबोध कर्मकार किराए पर रहते थे।जफर के खुशबू के साथ प्रेम संबंध हो गया था। संतान न होने के कारण खुशबू कोई छोटा बच्चा गोद लेना चाहती थी।NANA SOLD DAUGHTER

रात में उठाई थी बेटी
पुलिस ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग जफर 19 अप्रैल को रात्रि में दिल्ली से नगीना आया और छत के रास्ते अपनी बेटी के घर में दाखिल हुआ और उसकी एक माह की मासूम बच्ची को उठाकर ले गया, जिसे दिल्ली ले जाकर खुशबू को दस हजार रुपए में बेच दिया। इसके अगले दिन बच्ची को लेकर ट्रेन से खुशबू व उसका पति बिहार चले गए। पुलिस ने आरोपी जफर का चालान कर दिया है।

पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची की बरामदगी व उसे 10 हजार रुपए में खरीद कर ले जाने वाले दंपती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। बुजुर्ग आरोपी जफर ने पूछताछ में अपने किए पर खूब पछतावा किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article