नाना – नानी ने ब्लेड और चाकू से मारकर की नवजात बच्ची की हत्या, 3 दिन बाद खुला राज

भोपाल। जिले के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले एक नवजात बच्ची का शव मिला था। नवजात बच्ची को ब्लेड और चाकू से गोद गोद कर मारा गया था। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। अयोध्या नगर पुलिस भी इस मामले को लेकर खासा परेशान थी। लंबे प्रयास के बाद आज पुलिस ने इस मामले मेें खुलासा किया है। नवजात बच्ची की हत्या कोई और नहीं बाल्कि उसके नाना नानी ने किया था। पुलिस के अनुसार मासूम को उसकी नानी ने पेचकस से मारकर हत्या की थी उसके बाद नाना ने मासूम के शव को झाड़ियों में फेंक कर ठिकाने लगाया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मासूम की हत्या कर दी
जानकारी के मुताबिक आरोपियों की नाबालिग बेटी प्रेग्नेंट हुई थी। नाबालिग बेटी को पड़ोसी ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। नाबालिग बेटी ने जब नवजात को जब दिया तो यह बात किसी को पता ना चले इसलिए नानी नानी ने मासूम की हत्या कर दी।
ये है मामला
3 दिन पहले अयोध्या नगर के जी-सेक्टर में झाड़ियों में एक नवजात मिला था और बच्ची को बाहरी कोई चोट नहीं थी, ऐसे में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बच्ची को किसी भारी या कठोर चीज से मारा गया है, इससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।