परनाना ने 4 साल के मासूम को दी दर्दनाक मौत, 65 साल की मां ने 40 साल के बेटे की हंसिए से गोदकर की हत्या

पुलिस ने दिल को दला देने वाले खुलासे किए हैं। मां ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया तो वहीं परनाना ने 4 साल के मासूम की हत्या कर दी।

परनाना ने 4 साल के मासूम को दी दर्दनाक मौत, 65 साल की मां ने 40 साल के बेटे की हंसिए से गोदकर की हत्या

MP CG Murder News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल को दला देने वाले खुलासे किए हैं। जहां छग के धमतरी में 65 साल की मां ने अपने ही बेटे के हंसिए से गोदकर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं एमपी में एक कलयुगी परनाना ने 4 साल के मासूम की कपड़े से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इन दोनों ही हत्याओं में आरोपियों ने ही जुर्म कबूलते हुए चौंकाने वाले खुलासे करते हुए हत्या करने वजह भी बताई है।

धमतरी: खून से लथपथ मिली थी लाश

सीजी के धमतरी में गंगरेल बाजार पारा निवासी गणेश पटेल उम्र 40 साल की लाश घर में ही खून से लथपथ मिली थी। गणेश की मां फुलेश्वरी पटेल ने इसकी शिकायत पुलिस को यह कहते हुए की थी कि बूह मायके गई हुई थी और वह और उसका बेटा खाना खाकर अलग-अलग कमरे में सो गए थे। सुबह देखा तो बिस्तर पर गणेश की लाश पड़ी हुई थी।

सास-बहू में होता था झगड़ा

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि सास और बहू में आए दिन किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। जब पुलिस ने सख्ती बरती तो मां ने अपना जुर्म कबूलते हुए सारी बात बताई, जिसके सुनते ही सभी के रौंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने आरपी मां के लिए गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसीलिए उतारा मौत के घाट

publive-image

गणेश की मां फुलेश्वरी पटेल ने बताय कि उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार था। उसकी दवाई को लेकर वह बहुत परेशान थी। काफी पैसा भी खर्च हो रहा था। इसी बात को लेकर आए दिन बहू से भी झगड़ा होता रहता था। परेशान होकर उसके आधी रात में बेटे पर हंसिए से वार करते हुए उस मौत के घाट उतार दिया।

इंदौर: परनाना ने की मासूम की हत्या

एमपी की इंदौर शिप्रा पुलिस ने चार साल के मासूम बच्चे श्रेयांश की हत्या का खुलासा किया है। दरअसल, 7 अप्रैल 2023 को कदवाली बुजुर्ग में एक चार साल के बच्चे की हत्या की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की सच्चाई जानकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।

मायके में रह रही थी नीतू

पुलिस जांच में पता चला कि बच्चे की मां नीतू अपने पति सुमित से झगड़ा कर मायके में ही आकर रहने लगे थे। इसके साथ ही नीतू एमपीपीएससी की तैयारी भी कर रही थी। नीतू के मायके वाले अब उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे, लेकिन उसका बच्चा नीतू की दूसरी शादी और पढ़ाई में बाधक बन रहा था।

चादर का तकिया बनाया और मुंह दबा दिया

publive-image

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की पता चला कि बच्चे के बड़े नाना और नीतू के दादा शोभाराम चौधरी ने ही श्रेयांश की हत्या की है। पुलिस के अनुसार अपना जुर्म कबूलते हुए शोभाराम ने बताया कि वह नीतू की दूसरी शादी कराना चाहता था, लेकिन बच्चे उसकी शादी में रोड़ा बन रहा था। जिसके चलते उसने शॉल (चादर) का तकिया बनाया और बच्चे का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें

Mumbai: यंग एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत, वाशरूम में मिली बॉडी

हवाई जहाज से प्रयागराज तीर्थ यात्रा कर भोपाल लौटे यात्री, कही यह बात

CG Politics News: छग में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, आम आदमी पार्टी भी नहीं पीछे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article