Namo Drone Didi Yojana: देश में महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लगातार वह ऐसी कई योजनाएं लॉन्च कर रही है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं और अपनी पहचान बना सकती है।
केंद्र की ऐसी ही एक योजना ‘नमो ड्रोन दीदी’ है। इस योजना के तहत, कृषि के क्षेत्र में महिलाओं का बेहतर योगदान सुनिश्चित करने और ड्रोन के जरिए खेती को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना पिछले साल 2023 में लॉन्च की गई थी।
ड्रोन विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने अब तक 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में ट्रेन किया है और अब तक 20 राज्यों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHGs) को 446 ड्रोन (Drone) वितरित किए जा चुके हैं।
क्या है नमो ड्रोन दीदी योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2023 में इस योजना (Namo Drone Didi Yojana) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक सिखाकर उन्हें सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को 15000 ड्रोन दिए जाने का लक्ष्य है।
नमो ड्रोन योजना (Namo Drone Didi Yojana) के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 15 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ने के साथ-साथ उसकी टेक्निकल जानकारी भी दी जाएगी। किस तरह ड्रोन का इस्तेमाल कृषि के अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाएगा उसके बारे में भी उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
जिसमें फसलों की निगरानी से लेकर कीटनाशकों, उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई कैसे करनी है यह भी सिखाया जाएगा।
कौन ले सकता है योजना का लाभ
‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ का लाभ लेने के लिए महिला को किसी स्वयं सहायता (self-help group) समूह से जुड़ा होना चाहिए। हितग्राही महिलाओं की आयु 18 साल होना चाहिए। इस योजना के तहत महिलाओं को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है।
योजना (Namo Drone Didi Yojana) के तहत 10 से 15 गांव में एक क्लस्टर बनाकर महिलाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी। महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये महिलाओं को सैलरी दी जाएगी।
क्या है योजना में आवेदन करने की पात्रता?
इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
आवेदक निम्न आर्थिक वर्ग (Lower Economic Class) से होना चाहिए।
आवेदक कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।
आवेदन के लिए संबंधित दस्तावेज (Documents)
आवेदक का आधार कार्ड (Adhar Card)
आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
बैंक पासबुक (Bank Passbook)
पैन कार्ड (Pan Card)
ई-मेल आईडी (E-mail ID)
ड्रोन दीदी योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक (Official Website) वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
यहां डैशबोर्ड पर नए पंजीकरण (Registeration) या साइन अप या ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद मांगी जा रही आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा।
मांगे जा रहे आवश्यक दस्तावेज भरने होंगे।
फॉर्म भरने के बाद एक बार उसे अच्छे से जांच लेना होगा।
अंत में सब्मिट या जमा करें पर क्लिक करें।