Hezbollah Pager Blast: लेबनान में पहले पेजर्स और फिर वॉकी-टॉकी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में ब्लास्ट के बाद पूरे देश में दहशत का माहौल हैं। इन धमाकों में करीब 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई थीं। जबकि, हजारों लोग इस हमले में घायल हो गए थे। मरने वालों में हिजबुल्लाह के सदस्य शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ है, लेकिन हर कोई हैरान है कि आखिर इजरायली खुफिया एजेंसियों ने पेजर्स और वॉकी-टॉकी को कैसे इतना घातक हथियार बना दिया। वहीं, लेबनान में हुए इन धमाकों को कनेक्शन भारत से भी निकल कर आ रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि क्या है लेबनान में धमाकों का भारत से कनेक्शन।
कौन है ये दर्जी का बेटा?
हंगरी की एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह की पेजर डील में नॉर्थ ग्लोबल लिमिटेड नाम की एक बुल्गारियाई कंपनी शामिल है। इस कंपनी की स्थापना नॉर्वे के नागरिक रिंसन जोस का नाम सामने आ रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि रिंसन जोस का जन्म भारत के केरल में हुआ था। केरल के वायनाड में जन्में रिंसन जोस ने अपनी एमबीए भारत से ही किया था इसके बाद वह नॉर्वे चले गए थे। केरल के एक बड़े अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रिंसन के पिता जोस मुथेदम यहां मनांथावड़ी की एक दुकान में दर्जी का काम किया करते थे, उन्हें इलाके में टेलर जोस के नाम से जाना जाता है।
कंपनी ने कहा ये हमारे पेजर्स नहीं हैं
केरल के एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले रिंसन जोस का नाम आखिर इस लेबनान हमले में कैसे जुड़ा यह काफी चौंकाने वाला है। दरअसल हिजबुल्लाह सदस्यों के हजारों पेजर ब्लास्ट के बाद सबसे पहला ध्यान इनको बनाने वाली कंपनी के ऊपर गया था। बता दें कि इन पेजर्स पर ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो का ब्रांड नाम छपा हुआ था। हालांकि, गोल्ड अपोलो संस्थापक और अध्यक्ष सू चिंग-कुआंग ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि ये हमारे पेजर्स नहीं हैं, इनपर सिर्फ हमारी कंपनी का नाम लिखा हुआ था।
मीडिया संस्थान के लिए की नौकरी
रिंसन की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह मार्च 2022 में एक मीडिया संस्थान के साथ कार्य करता है। प्रोफाइल में उसने अपने आपको नॉर्टा लिंक चलाने वाला एंटरप्रेन्योर बताया है, जो कि सर्विस, कंसल्टिंग और रिक्रूटमेंट के सेक्टर में काम करती है। बता दें कि रिंसन जोस ने पांडिचेरी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है और इंटरनेशनल सोशल वेलफेयर में मास्टर्स की डिग्री भी उसके पास मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड को नॉर्टा लिंक की शेल कंपनी माना जा रहा है। वहीं, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रिंसन जोस वर्तमान में अमेरिका में हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
नवंबर में भारत आया था रिंसन
रिंसन जोस पिछले साल नवंबर में अपने माता-पिता से मिलने के लिए भारत आया था। वह जनवरी तक भारत में ही रहा था। एमबीए की पढ़ाई के बाद रिंसन केयरटेकर के तौर पर काम करने के लिए नॉर्वे गया और बाद में बिजनेस कंपनियों में काम करने लगा था। रिंसन के अंकल थंकाचन ने कहा कि वह हर दिन अपने परिवार को कॉल करता था। हालांकि, शुक्रवार को हमने उसे फोन करने की काफी कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
बता दें कि, रिंसन का एक जुड़वां भाई भी है, जिसका नाम जिंसन हैं। वह अमेरिका में काम करता है और उनकी बैहन आयरलैंड में है। लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद का हाथ माना जा रहा है। पेजर ब्लास्ट में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2800 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- Internet Ban: पूरे राज्य में 5 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित, परीक्षा में चीटिंग रोकने के लिए किया फैसला
ये भी पढ़ें- राजस्थान: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक ड्राइवरों की लड़ाई, दूसरों की जान पर आफत बन आई, Video Viral