Namanveer Singh: नेशनल लेवल के शूटर की संदिग्ध स्थिती में मौत, शरीर पर मिले गोली का निशान

Namanveer Singh: नेशनल लेवल के शूटर की संदिग्ध स्थिती में मौत, शरीर पर मिले गोली का निशान

Namanveer Singh

चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज नमनवीर सिंह बरार Namanveer Singh सोमवार को मोहाली में अपने घर में मृत मिले। पुलिस ने आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं किया है। मोहाली के पुलिस उप निरीक्षक गुरशेर सिंह संधू ने फोन पर बताया कि 28 साल के ट्रैप निशानेबाज के शरीर पर गोली का निशान है।

डीएसपी ने हालांकि कहा कि यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने आत्महत्या Namanveer Singh की है या दुर्घटनावश उन्हें गोली लगी। संधू ने कहा, ‘‘अभी हम स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकते कि यह आत्महत्या है या दुर्घटनावश गोली चली।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आने पर Namanveer Singh हमें निष्कर्ष पर पहुंचने में मदद मिलेगी।’’ पुलिस को निशानेबाज के परिवार ने घटना की सूचना दी। बरार मोहाली के सेक्टर 71 स्थित अपने घर में मृत मिले।

उन्होंने दक्षिण कोरिया में विश्व विश्वविद्यालय खेलों की डबल ट्रैप निशानेबाजी Namanveer Singh स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। बरार ने इस साल दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश की थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password