हाइलाइट्स
-
पति-पत्नी की कुल संपत्ति 668.72 करोड़
-
रैली में शामिल नहीं हुए दीपक सक्सेना
-
कमलनाथ रणनीति में काम कर रहे
Chhindwara News: मंगलवार को छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने 24 के रण के लिए अपना नामांकन भरा, लेकिन सियासी हलकों में नामांकन से ज्यादा दीपक सक्सेना की गैर मौजूदगी ने सुर्खियां बटोरीं।
सोमवार को कमलनाथ और दीपक सक्सेना की मुलाकात हुई थी, मुलाकात के बाद पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने कहा था कि वो नकुलनाथ के नामांकन में शामिल होंगे।
शपथ पत्र में संपत्ति का ब्योरा
छिंदवाड़ा (Chhindwara News) से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ ने नामांकन फॉर्म जमा किया। इसमें नकुलनाथ ने अपनी संपत्ति का ब्योरा जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है।
इसमें बताया कि नकुलनाथ (Nakul Nath)के पास कुल 649 करोड़ 52 लाख की प्रॉपर्टी बताई है। उनकी पत्नी प्रिया नाथ के नाम पर कुल 19.20 करोड़ की संपत्ति है। बता दें कि दोनों पति-पत्नी की कुल संपत्ति 668.72 करोड़ रुपए है। बता दें कि उनके पास एक भी गाड़ी नहीं है, जो उनके नाम से है।
कहा था रैली में होंगे शामिल
एक दिन पहले यानी 25 मार्च को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) ने जानकारी दी थी कि वे 26 मार्च को छिंदवाड़ा (Chhindwara News) से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ की नामांकन रैली में शामिल होंगे, लेकिन नामांकन रैली में वे कहीं भी दिखाई नहीं दिए।
इससे सूबे में इसको लेकर जमकर चर्चा की जा रही है। हालांकि दीपक सक्सेना बेटे जय सक्सेना इस रैली में शामिल हुए थे।
BJP की सदस्यता ले सकते हैं दीपक
नामांकन में सक्सेना के ना आने से इस बात को बल मिला है कि जल्द ही वो बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।
बुधवार को सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में विवेक बंटी साहू नामांकन दाखिल करेंगे। उसी वक्त दीपक सक्सेना बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।
कमलनाथ कर रहे संपर्क
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024 ) कमलनाथ छिंदवाड़ा (Chhindwara News) में अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार अपने सभी पुराने सहयोगियों से मुलाकात कर रहे हैं।
उनकी रणनीति भी अब सियासी बयानबाजी का मुद्दा बन रही है। कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी की सेंध से सियासी पारा गरम है।
अब उनके राइट हैंड कहे जाने वाले दीपक सक्सेना को लेकर भी बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
डैमेज कंट्रोल में लगे कमलनाथ
नकुलनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने परिवार के साथ पूजा-पाठ की। नामांकन से पहले कमलनाथ (Chhindwara News) डैमेज कंट्रोल में जुट चुके हैं।
कई करीबियों को जाते देख चुके नाथ अब अपने गढ़ को बचाए रखने के लिए जुट चुके हैं। अब सवाल ये है कि क्या ‘नाथ’ की ‘रण’नीति छिंदवाड़ा में दिलाएगी जीत ?
छिंदवाड़ा में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
छिंदवाड़ा (Chhindwara News) में कांग्रेस ने नकुलनाथ के नामांकन रैली के दौरान शक्ति प्रदर्शन कर जताया कि कांग्रेस एकजुट है। रैली में छिंदवाड़ा के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी इस रैली में शामिल हुए।