अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी माहौल बनाने में जुटी है… कमलनाथ और जीतू पटवारी के बाद अब नकुलनाथ ने अमरवाड़ा उपचुनाव की कमान संभाल ली है… नकुलनाथ ने रोड शो के जरिए ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार किया… और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के समर्थन में वोट मांगा.. नकुल नाथ ने दावा किया कि ये मुकाबला महल और दरबार के बीच है… जिसमें आस्था की जीत होगी.. नकुलनाथ से EXCLUSIVE बातचीत की हमारे महाकौशल ब्यूरो हेड निशांत बिसेन ने…
Breaking News: BJP जिलाध्यक्ष के नामों का जल्द ही ऐलान, पहली सूची में 40 से ज्यादा नाम होंगे शामिल
भोपाल: बीजेपी जिलाध्यक्ष के नामों का जल्द ही ऐलान, आज जारी हो सकती है पहली सूची, पहली सूची में 40...