Najam Sethi: अब पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं शामिल रहेगें नजम सेठी, जानिए क्यों लिया फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटते हुए मंगलवार को कहा कि वह बोर्ड में स्थायी पद नहीं चाहते ।

Najam Sethi: अब पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं शामिल रहेगें नजम सेठी, जानिए क्यों लिया फैसला

लाहौर।  Najam Sethi पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटते हुए मंगलवार को कहा कि वह बोर्ड में स्थायी पद नहीं चाहते । सेठी ने कहा कि वह देश के आला राजनेताओं (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ) के बीच मतभेद का कारण नहीं बनना चाहते ।

सेठी ने देर रात ट्वीट कर कही बात

इसके साथ ही पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद के लिये जाका अशरफ का रास्ता साफ हो गया । सेठी ने देर रात ट्वीट किया ,‘‘ सभी को सलाम । मैं आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ के बीच लड़ाई का कारण नहीं बनना चाहता । पीसीबी के लिये इतनी अनिश्चितता और अस्थिरता अच्छी नहीं है । इन हालात में मैं पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद का दावेदार नहीं हूं । सभी को शुभकामनायें ।’’

गठजोड़ सरकार में नौबत आई

हाल ही में पाकिस्तान में सत्तारूढ गठजोड़ सरकार में टकराव की नौबत आ गई जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दोनों ने अपने नुमाइंदे को पीसीबी अध्यक्ष पद की दावेदारी में उतारने की बात कही ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article