भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव mp nagriya nikay chunav postponed 2020 को अगले 3 महीने तक टल दिए है। कोरोना के चलते नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव टला गया है। आदेश जारी करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने लिखा कि अगले तीन महीनों के लिए नगरीय निकाय चुनाव का टला जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर अब 20 फरवरी के बाद चुनावों पर निर्णय लिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड.19 के संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना वर्तमान परिस्थितियों में संभव नहीं है। इसलिए संविधान के अनुच्छेद 243-K एवं 243-Z A में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के दिसंबर -2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराए जाएंगे। इसी तरह कोरोना के कारण ही त्रिस्तरीय पंचायतों के दिसंबर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन फरवरी-2021 के बाद कराए जाएंगे।