Nagriya Nikay Chunav 2021: इस तारीख के बाद से कभी भी लग सकती है आचार संहित, राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

Nagriya Nikay Chunav 2021: इस तारीख के बाद से कभी भी लग सकती है आचार संहित, राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

भोपाल। प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है। अब आयोग के एक बयान के मुताबिक प्रदेश में 10 मार्च के बाद से कभी भी आचार संहित लागू की जा सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने खुद यह जानकारी दी है। वहीं सोमवार शाम को सीएम शिवराज सिंह ने विधायक दल की बैठक ली है। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि हमें चुनाव के दौरान अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। सीएम शिवराज सिंह आगामी 12 मार्च से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम में नगरीय निकायों की अधोसंरचना विकास के लिए राशि दी जाएगी।

3100 करोड़ रुपए की योजनाओं का खाका तैयार
बता दें कि सोमवार शाम को सीएम हाउस में हुई विधायक दल की बैठक में 3100 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है। यह कार्य 12 मार्च से शुरू हो रहे नगर उदय कार्यक्रम में बताए जाएंगे। इसके अलावा निकाय और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 3131 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने संबंधित निकायों की जिम्मेदारी भी सौंपी है। बता दें कि प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जाने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गईं हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password