Nagpur Swine Flu: खतरनाक महामारी कोरोना वायरस का खतरा जहां पर कम नहीं हुआ है वही पर महाराष्ट्र के शहर नागपुर में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के मामलों में ताजा इजाफा देखने के लिए मिल रहा है जिसके चलते ही नागपुर में एच1एन1 (H1N1) संक्रमण के 28 मामले अब तक दर्ज किए जा चुके है।
फ्लू के मामलों में हो रहा इजाफा
आपको बताते चलें कि, यहां पर स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ रहा है, जहां पर बीते दिनों में 29 जुलाई, 30 और 31 जुलाई के दौरान 21 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अब नागपुर जिले में रोज लगभग दो स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज किए जा रहे हैं, 31 जुलाई तक H1N1 की संख्या बढ़कर कम से कम अब 60 हो गई है। यहां पर बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए काबू में लाने के निर्देश दिए है।
नगर निगम ने की तैयारी
यहां पर स्वाइन फ्लू के खतरे को रोकने के लिए नगर निगम अमला सतर्क हो गया है गर निगम के अधिकारियों द्वारा एहतियात के तौर पर घरों और अस्पतालों का दौरा करना शुरू कर दिया गया है,अधिकारी संक्रमित मरीजों के करीबी रिश्तेदारों और पड़ोसियों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं।