नागपुर। Nagpur Fire Incident महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार को एक रिहायशी इलाके में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 100 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जानें पूरी खबर
अधिकारी ने बताया कि बेलतरोड़ी इलाके के महाकाली नगर में सुबह करीब 10 बजे आग लगी, जहां कई मजदूर रहते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक नाबालिग लड़की लापता बताई जा रही है और उसकी तलाश जारी है। अधिकारी के मुताबिक, आग से करीब 100 झोपड़ियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया, पर हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस बीच, घटना को कवर करने गए कुछ टीवी पत्रकारों ने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर हमला भी किया।
Advertisements