Perfume Spray On Indore Roads: इंदौर नगर निगम ने ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक अनोखा निर्णय लिया है। नगर निगम ने अपनी वर्कशाप में छह स्पेशल गाड़ियां तैयार की हैं, जिनकी मदद से शहर के लगभग 300 किमी क्षेत्र में पेड़ों पर जमी धूल को पानी से साफ किया जाएगा। इस अभियान में पेड़-पौधों की सफाई के साथ-साथ सड़कों पर भी परफ्यूम छोड़ा जाएगा। जिससे शहर की हवा स्वच्छ और ताजगीपूर्ण बनी रहे। यह नवाचार न केवल प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा, बल्कि शहर के वातावरण को भी सुधारेगा।
खुशबू से महकेगा इंदौर शहर
इस अभियान में, नगर निगम हरे-भरे क्षेत्रों, मुख्य सड़कों के किनारे की हरियाली और पेड़ों पर जमी धूल को साफ करेगा, जिससे हवा में उड़ने वाले धूल के कण कम होंगे और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों को भीनी-भीनी खुशबू भी मिलेगी। इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए 6 स्पेशल वाहन तैयार किए गए हैं। ये वाहन रोज सुबह 4-6 बजे सड़क पर उतरेंगे, ताकि यातायात में बाधा न हो। इन वाहनों पर स्पेशल फव्वारा लगाया गया है, जिससे पेड़ों पर जमी धूल साफ की जाएगी, और सड़कों पर परफ्यूम भी छोड़ा जाएगा।
6 स्पेशल वाहनों में लगाएंगे फव्वारा
इंदौर नगर निगम की एक नई पहल से शहर में प्रदूषण नियंत्रित होगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के अनुसार, छह स्पेशल वाहन तैयार किए गए हैं जो प्रतिदिन लगभग 40-50 किलोमीटर की हरित पट्टी को कवर करेंगे और पेड़ों पर जमी धूल को साफ करेंगे।
इससे न केवल शहर स्वच्छ रहेगा, बल्कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। यह अभियान ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू किया जा रहा है। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि यह पहल शहर के अन्य हिस्सों में भी विस्तारित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना: 1.29 करोड़ बहनों को इस दिन मिलेगी 1250 रुपये की नवम्बर माह की किश्त, तारीख का हुआ ऐलान
लेमनग्रास, एप्पल की सुगंध से होगा स्पे
इस अभियान से न केवल वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। पेड़ों पर जमी धूल को साफ करने से पेड़-पौधे अपनी असली सुंदरता में दिखाई देंगे और शहर का वातावरण भी स्वच्छ होगा।
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि स्पेशल वाहनों से पेड़ों पर न केवल पानी का स्प्रे किया जाता है, बल्कि लेमनग्रास, एप्पल जैसी सुगंध भी छोड़ी जाती है, जिससे आस-पास का वातावरण ताजगी से भर जाता है। यह सुगंध 3 से 5 घंटे तक रहती है और सुबह के वक्त घूमने निकलने वालों को ताजगी का अहसास कराएगी है।
यह भी पढ़ें: जबलपुर अस्पताल अग्निकांड: मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग ने नोटशीट को बताया गोपनीय दस्तावेज, हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस