नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah सोमवार को संसद के दोनों सदनों में नगालैंड Nagaland Firing की घटना पर बयान दे सकते हैं। उक्त घटना में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 आम नागरिक मारे गए थे। संसदीय सूत्रों ने बताया कि शाह पहले लोकसभा में और फिर राज्यसभा में बयान दे सकते हैं।असम पुलिस ने रविवार को कहा कि नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी की लगातार तीन घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की पहली घटना संभवतः गलत पहचाने जाने का मामला था।
Amul Milk Price Drop: आम जनता को बड़ी राहत, अमूल ने कम कर दिए दूध के दाम, अब मिलेगा इतने का
Amul Milk Price Drop: दूध की कीमतें लंबे समय से बढ़ रही थीं। लेकिन अब अमूल ने ग्राहकों को राहत...